बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC TRE 3 Exam : मुजफ्फरपुर में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, उधार चुकता करने के लिए पहुंचा था परीक्षा देने - BPSC TRE 3 Exam

BPSC TRE 3 Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने आज यानी शुक्रवार 15 मार्च को तृतीय चरण में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की. परीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. वह अपने दोस्त के बदले परीक्षा देने पहुंचा था. पकड़ाने पर उसने जो खुलासे किये उससे पुराने जमाने के क्रूर सूदखोर महाजन वाली फिल्म की याद ताजा हो गयी. पढ़ें, विस्तार से.

BPSC
BPSC

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 9:28 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया. वह अपने दोस्त के बदले परीक्षा दे रहा था. बायोमीट्रिक जांच में पकड़ा गया. नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी युवक को थाने लेते आयी. जहां उससे पूछताछ की गयी. उसने दूसरे के बदले परीक्षा देने का जो कारण बताया,

दोस्त के बदले परीक्षा देने आया थाः पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी कॉलेज का है. जहा बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे फेज की बहाली को लेकर परीक्षा ली जा रही थी. इसी बीच मुन्ना भाई अपने दोस्त के जगह परीक्षा देने पहुंचा था, लेकिन वह पकड़ा गया. आरोपी युवक भागलपुर का रहने वाला है. वह वर्तमान में पटना में किराए के कमरे में रह रहा था. मधुबनी के एक छात्र के बदले परीक्षा देने आया था.

उधार की रकम हो गयी थी 20 हजारः पुलिस पूछताछ में पकड़ाये छात्र ने बताया कि उसके कमरे के बगल में मधुबनी का रहने वाला छात्र रहता है. उससे अच्छी दोस्ती हो गई. उससे हजार दो हजार रुपए कर्ज लिया था. कर्ज की रकम बढ़कर करीब 20 हजार रुपए हो गयी. उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह चुकता कर सके. इस वजह से वह परीक्षा देने आया था. परीक्षा देकर निकलता तो कर्ज माफ हो जाता, लेकिन पकड़ा गया.

"एमएसकेबी परीक्षा केंद्र से बायोमीट्रिक जांच के दौरान एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया है. वह फर्जी तरीके से परीक्षा देने की कोशिश कर रहा था. उससे पूछताछ की जा रही है. केंद्राधीक्षक के द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-विजय सिंह, थानेदार

इसे भी पढ़ेंः नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत, गया में केके पाठक बोले- 'बढे़गा सक्षमता परीक्षा का अटेम्प्ट'

इसे भी पढ़ेंः बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों को हिन्दी के प्रश्न ने किया परेशान, रीजनिंग के कुछ प्रश्न ज्यादा घुमावदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details