सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सोमवार को सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना की पुलिस ने गोली लगे अज्ञातयुवक का शव बरामद किया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक को छाती में गोली लगी है. अज्ञात शव थाना क्षेत्र के सिटानाबाद स्थित मठ महुआ के पास आमगाछी से बरामद किया गया है. शव के पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है.
सहरसा में मिला युवक का शव: घटनास्थल पहुंचे एसडीपीओ मोहन ठाकुर ने बताया कि सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडीह मठ के पास आम के बगीचा से एक युवक का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इसे कहीं दूसरे जगह गोली मारी गई. इसके बाद यहां लाकर इसे रख दिया. हालांकि अज्ञात युवक के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है.
"सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महुआडीह मठ के पास आम बगीचा से युवक का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं बाहर इसके साथ घटना घटित हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश यहां लाकर शव को रख दिया."- मोहन ठाकुर, एसडीपीओ