पटना: बिहार के पटना में हत्या का मामला सामने आया है. एक 11वीं की छात्र की गोली लगने से मौत हो गयी है. घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि एसकेपुरी इलाके के गांधी नगर में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था. इसी पार्टी में छात्र को गोली लगी है. छात्र की पहचान छपरा जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के रिशु कुमार के रुप में हुई है.
देर रात बर्थडे पार्टी में फायरिंग: घटना की पुष्टि सचिवालय एसडीपीओ-2 साकेत कुमार ने की. हालांकि घटना के कारण का खुलासा नहीं है. एसडीपीओ ने बताया कि 23 जनवरी की देर रात 11 से 12 बजे की बीच घटना घटी है. पुलिस को एसकेपुरी थाना के गांधी नगर में गोली चलने की सूचना मिली थी. घटना का सत्यापन के लिए पुलिस पहुंची तो खुलासा हुआ.
इलाज के दौरान मौत: एसडीपीओ के अनुसार गांधी नगर के मकान संख्या 54 में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इसी दौरान गोली चली है. गोलीबारी में छात्र जो कि पढ़ाई कर रहा था, उसे गोली लगी है. परिजनों के द्वारा छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी.