बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में दोस्तों संग मिलकर बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकुओं से गोदा, घटनास्थल पर ही मौत

बांका में पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. चाकूबाजी में बड़ा भाई घायल हो गया.

बांका में चाकू से हमलाकर भाई की हत्या
बांका में चाकू से हमलाकर भाई की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2024, 7:52 PM IST

बांका:बिहार के बांका में पारिवारिक विवाद में सगे भाई और उसके दोस्त ने दो भाइयों पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इस चाकूबाजी में एक भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे भाई की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान सुढ़ियाझाझा गांव निवासी गुरूदेव यादव के पुत्र मंटू यादव के रूप में हुई है. जबकि जख्मी भाई मनोज यादव उर्फ छत्तीस यादव को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है.

बड़ा भाई का दोस्त गिरफ्तार:पुलिस ने मौके से इस हत्याकांड में संलिप्त बड़े भाई सह मुख्य अभियुक्त निरंजन यादव के दोस्त रोहित साह को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी घटनास्थल से बरामद हुआ है. पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. इससे पहले घटना की सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय दल-बल के साथ सुढ़ियाझाझा गांव पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की.

सास व पतोहू के बीच से हुआ था विवाद: दरअसल, बीते शुक्रवार को सुढ़ियाझाझा गांव स्थित एक परिवार में सास व पतोहू के बीच झगड़ा हुआ था. घटना को लेकर निरंजन यादव की पत्नी मीला देवी पहले थाना पहुंची थी. फिर पीछे से छोटा भाई मंगरू यादव भी थाना पहुंचा. शुक्रवार की शाम थाना से घर वापस लौटने के दौरान सौरी गांव के समीप ही मीला देवी के पिता सह दुखनसार गांव निवासी चंद्रशेखर यादव, भाई मंटू यादव आदि ने मंगरू यादव व मनोज उर्फ छत्तीस यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस घटना को लेकर शनिवार को जख्मी मनोज उर्फ छत्तीस यादव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

छत्तीस यादव की हालत नाजुक: बताया जाता है कि मारपीट कांड में मनोज यादव द्वारा अपने ससुर चंद्रशेखर यादव का भी नाम देने पर बड़ा भाई निरंजन यादव खफा था. शनिवार को थाना से घर पहुंचते ही मंटू यादव व मनोज उर्फ छत्तीस यादव पर निरंजन यादव, उसके दोस्त रोहित साह, ससुर चंद्रशेखर यादव ,साला मंटु यादव आदि ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें मंटु की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मनोज उर्फ छत्तीस यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. पीठ पर मारी गयी चाकू फेफड़ा तक पहुंच गयी है. एक अन्य भाई मंगरू यादव बाइक से नदी के समीप ही उतर कर पैदल घर जा रहा था. जिस कारण उसकी जान बच गयी.

"आपसी विवाद में बड़े भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर दो भाईयों को चाकू से वारकर मौत के घाट उतार दिया. दूसरा भाई भाई भी चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बड़े भाई के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस निरंजन यादव की गिरफ्तार के लिए छापेमार कर रही है."-अरविंद कुमार राय, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

व्यवहार न्यायालय के पेशकार की हत्या, बहन की मौत से नाराज साला ने जीजा को उतारा मौत के घाट

प्रेम प्रसंग में चाकू गोदकर युवक की हत्या, विवाद के बाद छोड़ दिया था गांव, 21 अगस्त को लौटा था घर - Murder in Motihari

रोहतास में चाकू गोदकर कर युवक की हत्या, विरोध में सड़क जाम - murder in Rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details