बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आकाश से गिरी मौत, मुंगेर में वज्रपात से एक की मौत, चार गंभीर रूप से झुलसे - death by THUNDERCLAP - DEATH BY THUNDERCLAP

MUNGER THUNDERCLAP: मुंगेर में वज्रपात से की अलग-अलग दो घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पढ़िये पूरी खबर,

आकाश से गिरी 'मौत'
आकाश से गिरी 'मौत' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 10:51 PM IST

मुंगेर:गुरुवार को मौसम के बदले मिजाज ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी वहीं आकाशीय बिजली कहर बनकर कई इलाकों में गिरी. मुंगेर जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए व्रजपात में एक शख्स की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना हवेली खड़गपुर अनुमंडल इलाके में हुई तो दूसरी घटना गंगटा थाना क्षेत्र के दढियार गांव में हुई.

खेत से पटवन कर लौट रहे किसान की मौतःजानकारी के मुताबिक जिले के गंगटा थाना इलाके के दढियार गांव के किसान फंटूश यादव, पिता रुदो यादव मूंग के खेत की सिंचाई कर घर लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. फंटूश कुमार को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नारियल के पेड़ पर गिरी बिजलीः इधर हवेली खड़गपुर अनुमंडल के चंपाचक गांव में मुखिया शारदा देवी के घर के पास नारियल के पेड़ पर बिजली गिर गई. इस घटना में नारियल के पेड़ के पास ने शेड में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना टेटिया बम्बर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को दी गई.जहां से एंबुलेंस पहुंची तो सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

खतरे से बाहर हैं चारोंः घायलों में 13 साल का विकेश कुमार, 10 साल का आशीष कुमार, 12 साल का देव कुमार और 32 साल के गौतम कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गयाा, जहां इलाज के बाद फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details