ETV Bharat / state

बिहार के समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल - BOILER BLAST IN SAMASTIPUR

समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 2 मजदूर की मौत, कई घायल हैं. जांच जारी है. हादसे के बाद प्रबंधन फरार है-

ETV Bharat
घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाते लोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 4:16 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में बॉयलर फटने से हादसा हो गया. मामला जिले के पूसा प्रखंड स्थित पूसा रोड स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री का है. हादसे में 2 मजदूर की मौत हो गई जबकि इस घटना में 6 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद फैक्ट्री का प्रबंधन फरार हो गया है, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.

बॉयलर फटा, 2 की मौत : समस्तीपुर बॉयलर फैक्ट्री में हुए हादसा में दो अज्ञात मजदूर की हुई है. दो मजदूर ललित कुमार एवं ज्योति कुमार को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. साथ ही कोलकाता के रहने वाले राजबल्लभ एवं वैनी थाना क्षेत्र के दिघरा के रहने वाले पवन सिंह का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फैक्ट्री के अंदर कितने मजदूर काम कर रहे थे इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है.

जख्मी मजदूरी का इलाज करते डॉक्टर
जख्मी मजदूरी का इलाज करते डॉक्टर (ETV Bharat)

समस्तीपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटा : यह घटना बुधवार को करीब 2:00 बजे के आसपास हुई, जब फैक्ट्री का बॉयलर अचानक फट गया. इस धमाके में 2 मजदूर की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य छह से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायल मजदूरों में पवन सिंह, ज्योति कुमार, ललित कुमार और राजबल्लभ शामिल हैं, जो कोलकाता के निवासी हैं.

फैक्ट्री प्रबंधन की समाने आई लापरवाही : घायल मजदूर राजबल्लभ ने बताया कि ''फैक्ट्री का मैनेजर श्रवण कुमार है, लेकिन घटना के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है. इसके अलावा, पवन सिंह, ज्योति कुमार और ललित कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है.''

घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाते लोग
घायल मजदूरों को इलाज करते डॉक्टर (ETV Bharat)

पुलिस की कार्रवाई : घटना की सूचना मिलने के बाद वैनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि ''घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.''

ये भी पढ़ें-

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में बॉयलर फटने से हादसा हो गया. मामला जिले के पूसा प्रखंड स्थित पूसा रोड स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री का है. हादसे में 2 मजदूर की मौत हो गई जबकि इस घटना में 6 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद फैक्ट्री का प्रबंधन फरार हो गया है, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.

बॉयलर फटा, 2 की मौत : समस्तीपुर बॉयलर फैक्ट्री में हुए हादसा में दो अज्ञात मजदूर की हुई है. दो मजदूर ललित कुमार एवं ज्योति कुमार को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. साथ ही कोलकाता के रहने वाले राजबल्लभ एवं वैनी थाना क्षेत्र के दिघरा के रहने वाले पवन सिंह का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फैक्ट्री के अंदर कितने मजदूर काम कर रहे थे इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है.

जख्मी मजदूरी का इलाज करते डॉक्टर
जख्मी मजदूरी का इलाज करते डॉक्टर (ETV Bharat)

समस्तीपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटा : यह घटना बुधवार को करीब 2:00 बजे के आसपास हुई, जब फैक्ट्री का बॉयलर अचानक फट गया. इस धमाके में 2 मजदूर की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य छह से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायल मजदूरों में पवन सिंह, ज्योति कुमार, ललित कुमार और राजबल्लभ शामिल हैं, जो कोलकाता के निवासी हैं.

फैक्ट्री प्रबंधन की समाने आई लापरवाही : घायल मजदूर राजबल्लभ ने बताया कि ''फैक्ट्री का मैनेजर श्रवण कुमार है, लेकिन घटना के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है. इसके अलावा, पवन सिंह, ज्योति कुमार और ललित कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है.''

घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाते लोग
घायल मजदूरों को इलाज करते डॉक्टर (ETV Bharat)

पुलिस की कार्रवाई : घटना की सूचना मिलने के बाद वैनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि ''घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.