ETV Bharat / technology

Jawa 350 का Legacy Edition हुआ लॉन्च, बाइक में लगाई गईं अतिरिक्त एक्सेसरीज - JAWA 350 LEGACY EDITION LAUNCHED

Jawa Motorcycle ने Jawa 350 का Legacy Edition लॉन्च किया है. इस एडिशन को कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज के साथ उतारा गया है.

Jawa 350 Legacy Edition
Jawa 350 Legacy Edition (फोटो - Jawa Motorcycle)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 21, 2025, 7:06 PM IST

हैदराबाद: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Jawa Motorcycle ने Jawa 350 का एक नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने Legacy Edition के नाम से उतारा गया है, जिसमें कई स्टैंडर्ड एक्सेसरीज़ को जोड़ा गया है. खास बात यह है कि यह पहले 500 ग्राहकों के लिए 1.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी.

Jawa 350 Legacy Edition के फीचर्स
Jawa के 350 Legacy Edition में टूरिंग वाइज़र, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड जैसी एक्सेसरीज जोड़ गई हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को लेदर कीचेन और Jawa 350 का कलेक्टर एडिशन मिनिएचर मॉडल भी दिया जाएगा. इसके अलावा मोटरसाइकिल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें मौजूदा 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 7,000rpm पर 22.5hp पावर और 5,000rpm पर 28.1Nm का टॉर्क देता है.

बीते साल पेश किए थे कुछ नए वेरिएंट्स
पिछले साल कंपनी ने Jawa 350 के लिए कुछ नए वेरिएंट पेश किए थे, जिससे इसकी कुल कीमत में 16,000 रुपये की कटौती हुई थी. इसके बेस स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये और एलॉय व्हील वेरिएंट की 2.08 लाख रुपये है. वहीं, टॉप-एंड क्रोम वेरिएंट की कीमत स्पोक व्हील के लिए 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

इसके अलावा टॉप-स्पेक एलॉय व्हील वेरिएंट के लिए 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत चुकानी पड़ती है. Jawa का कहना है कि 350 Legacy Edition फिलहाल पहले 500 ग्राहकों के लिए 1.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी, जिसके बाद इसकी कीमत में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.

हैदराबाद: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Jawa Motorcycle ने Jawa 350 का एक नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने Legacy Edition के नाम से उतारा गया है, जिसमें कई स्टैंडर्ड एक्सेसरीज़ को जोड़ा गया है. खास बात यह है कि यह पहले 500 ग्राहकों के लिए 1.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी.

Jawa 350 Legacy Edition के फीचर्स
Jawa के 350 Legacy Edition में टूरिंग वाइज़र, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड जैसी एक्सेसरीज जोड़ गई हैं. इसके अलावा, ग्राहकों को लेदर कीचेन और Jawa 350 का कलेक्टर एडिशन मिनिएचर मॉडल भी दिया जाएगा. इसके अलावा मोटरसाइकिल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें मौजूदा 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 7,000rpm पर 22.5hp पावर और 5,000rpm पर 28.1Nm का टॉर्क देता है.

बीते साल पेश किए थे कुछ नए वेरिएंट्स
पिछले साल कंपनी ने Jawa 350 के लिए कुछ नए वेरिएंट पेश किए थे, जिससे इसकी कुल कीमत में 16,000 रुपये की कटौती हुई थी. इसके बेस स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये और एलॉय व्हील वेरिएंट की 2.08 लाख रुपये है. वहीं, टॉप-एंड क्रोम वेरिएंट की कीमत स्पोक व्हील के लिए 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

इसके अलावा टॉप-स्पेक एलॉय व्हील वेरिएंट के लिए 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत चुकानी पड़ती है. Jawa का कहना है कि 350 Legacy Edition फिलहाल पहले 500 ग्राहकों के लिए 1.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी, जिसके बाद इसकी कीमत में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.