ETV Bharat / state

खुशखबरी! पटना से 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' की 3 फ्लाइट शुरू, जानें कहां के लिए भरेंगी उड़ान? - PATNA AIRPORT

पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन फ्लाइट शुरू हो गयी है. तीन शहर के लिए यहां से फ्लाइट उड़ान भरेगी.

Air India Express
पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा (Air India Express Social Media)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 2:51 PM IST

पटना: बिहार के पटना एयरपोर्ट से आज से एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत करने जा रही है. पटना एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस एक-एक नई फ्लाइट की शुरुआत कर रही है. इसके साथ मार्च में भी फ्लाइट बढ़ाया जाएगा. पहली बात तीन शहर बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद के लिए सेवा शुरू होगी.

वाटर सैल्यूट की तैयारी: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. फ्लाइट के आने के साथ ही पटना एयरपोर्ट पर तीनों नए विमान का वाटर सैल्यूट किया जाएगा पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दोपहर 2:55 पर भुवनेश्वर से पटना के लिए उड़ान भरेगी. बेंगलुरु से पटना के लिए सुबह 6:30 ही उड़ान भरेगी. हैदराबाद से पटना के लिए 11:05 पर उड़ान भरने वाली है.

इन तीन शहर से पहुंचेगी फ्लाइट: ये सभी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर पहली बार पहुंचेगी. बुधवार को भुवनेश्वर से पटना की फ्लाइट शाम में 4:20 पर आएगी. सबसे पहली फ्लाइट बेंगलुरु से पटना सुबह 9:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. हैदराबाद से आज पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट दोपहर 1:05 पर पहुंचेगी.

पटना में शेड्यूल: पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले बेंगलुरु से उड़कर पटना पहुंचने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट होगी. जिसके पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वाटर सैल्यूट के साथ स्वागत किया जाएगा. ये फ्लाइट आज सुबह नौ बजे पटना एयरपोर्ट आयेगी.

ये तीन नई फ्लाइट भरेंगी उड़ान

  • भुवनेश्वर- पटना- भुवनेश्वर IX 2759/2760

भुवनेश्वर से उड़ान 2.55 बजे

पटना लैंड शाम 4.20 बजे

पटना से उड़ान शाम 5 बजे

भुवनेश्वर लैंड 6.30 बजे

  • हैदराबाद-पटना-हैदराबाद IX 2894/2887

हैदराबाद से उड़ान 11.05 बजे

पटना लैंड 1.05 बजे

पटना से उड़ान दोपहर 1.45 बजे

हैदराबाद लैंड दोपहर 3.55 बजे

  • बेंगलुरु- पटना- बेंगलुरु IX 2936/2937

बेंगलुरु से उड़ान 6.30 बजे सुबह

पटना में लैंडिंग सुबह 9 बजे

पटना से उड़ान सुबह 9.35 बजे

बेंगलुरु में लैंडिंग दोपहर 12.15

मार्च से उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट

  • बेंगलुरु–पटना- बेंगलुरु IX 2671/2672

बेंगलुरु से उड़ान दोपहर 11.40 बजे

पटना लैंडिंग दोपहर 2.10 बजे

पटना से उड़ान दोपहर 2.45 बजे

बेंगलुरु लैंडिंग 5.25 बजे

  • हैदराबाद-पटना-हैदराबाद- IX 2826/2827

हैदराबाद से उड़ान रात 8.20 बजे

पटना लैंडिंग रात 10.20 बजे

पटना से उड़ान रात 11 बजे

हैदराबाद लैंडिंग रात 1.10 बजे

यह भी पढ़ें: Patna To Kolkata फ्लाइट में खराबी, 4 घंटे बाद देर रात इस तरह कोलकाता गए 178 यात्री

पटना: बिहार के पटना एयरपोर्ट से आज से एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत करने जा रही है. पटना एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस एक-एक नई फ्लाइट की शुरुआत कर रही है. इसके साथ मार्च में भी फ्लाइट बढ़ाया जाएगा. पहली बात तीन शहर बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद के लिए सेवा शुरू होगी.

वाटर सैल्यूट की तैयारी: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. फ्लाइट के आने के साथ ही पटना एयरपोर्ट पर तीनों नए विमान का वाटर सैल्यूट किया जाएगा पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दोपहर 2:55 पर भुवनेश्वर से पटना के लिए उड़ान भरेगी. बेंगलुरु से पटना के लिए सुबह 6:30 ही उड़ान भरेगी. हैदराबाद से पटना के लिए 11:05 पर उड़ान भरने वाली है.

इन तीन शहर से पहुंचेगी फ्लाइट: ये सभी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर पहली बार पहुंचेगी. बुधवार को भुवनेश्वर से पटना की फ्लाइट शाम में 4:20 पर आएगी. सबसे पहली फ्लाइट बेंगलुरु से पटना सुबह 9:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. हैदराबाद से आज पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट दोपहर 1:05 पर पहुंचेगी.

पटना में शेड्यूल: पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले बेंगलुरु से उड़कर पटना पहुंचने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट होगी. जिसके पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वाटर सैल्यूट के साथ स्वागत किया जाएगा. ये फ्लाइट आज सुबह नौ बजे पटना एयरपोर्ट आयेगी.

ये तीन नई फ्लाइट भरेंगी उड़ान

  • भुवनेश्वर- पटना- भुवनेश्वर IX 2759/2760

भुवनेश्वर से उड़ान 2.55 बजे

पटना लैंड शाम 4.20 बजे

पटना से उड़ान शाम 5 बजे

भुवनेश्वर लैंड 6.30 बजे

  • हैदराबाद-पटना-हैदराबाद IX 2894/2887

हैदराबाद से उड़ान 11.05 बजे

पटना लैंड 1.05 बजे

पटना से उड़ान दोपहर 1.45 बजे

हैदराबाद लैंड दोपहर 3.55 बजे

  • बेंगलुरु- पटना- बेंगलुरु IX 2936/2937

बेंगलुरु से उड़ान 6.30 बजे सुबह

पटना में लैंडिंग सुबह 9 बजे

पटना से उड़ान सुबह 9.35 बजे

बेंगलुरु में लैंडिंग दोपहर 12.15

मार्च से उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट

  • बेंगलुरु–पटना- बेंगलुरु IX 2671/2672

बेंगलुरु से उड़ान दोपहर 11.40 बजे

पटना लैंडिंग दोपहर 2.10 बजे

पटना से उड़ान दोपहर 2.45 बजे

बेंगलुरु लैंडिंग 5.25 बजे

  • हैदराबाद-पटना-हैदराबाद- IX 2826/2827

हैदराबाद से उड़ान रात 8.20 बजे

पटना लैंडिंग रात 10.20 बजे

पटना से उड़ान रात 11 बजे

हैदराबाद लैंडिंग रात 1.10 बजे

यह भी पढ़ें: Patna To Kolkata फ्लाइट में खराबी, 4 घंटे बाद देर रात इस तरह कोलकाता गए 178 यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.