ETV Bharat / state

दिल्ली भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, 3 बच्चों की गयी जान - NEW DELHI STATION STAMPEDE

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत हो गयी है, इसमें 3 बच्चों की भी जान गयी है.

New Delhi Station Stampede
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 7:50 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 1:26 PM IST

पटना: दिल्ली भगदड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मरने वाले 18 लोगों में 9 बिहार के बताए जा रहे हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है. इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. घटना शनिवार रात की है. नई दिल्ली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी.

भगदड़ में इनकी मौत हुई: अब तक मिली सूचना के अनुसार बिहार के 9 लोगों में बक्सर की आशा देवी (79), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), समस्तीपुर का विजय साह(45), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गयी है.

रेलवे अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय (ETV Bharat)

3 बच्चों ने भी गंवायी जान: मरने वाले 9 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं, जिसमें समस्तीपुर की सुरुचि (11) पिता मनोज शाह, वैशाली का नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी शामिल हैं.

तेजस्वी ने जताया दुख: घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है. डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है."

Tejashwi Yadav on Delhi stampede
दिल्ली भगदड़ पर तेजस्वी यादव (Social Media)

सम्राट चौधरी ने शोक जताया: दूसरी ओर बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी घटना पर शोक जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इस हादसे में जिनका निधन हुआ, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."

रात 10 बजे की घटना: मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात 10 बजे की बतायी जा रही है. प्लेटफार्म 13 और 14 पर भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन पकड़ने के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी. इस घटना में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है.

Delhi Station Stampede
दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ (Social Media)

इस घटना को लेकर रेलवे ने मृतक को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल को 2.5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है.

ये भी पढ़ें:

पटना: दिल्ली भगदड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मरने वाले 18 लोगों में 9 बिहार के बताए जा रहे हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है. इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. घटना शनिवार रात की है. नई दिल्ली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी.

भगदड़ में इनकी मौत हुई: अब तक मिली सूचना के अनुसार बिहार के 9 लोगों में बक्सर की आशा देवी (79), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), समस्तीपुर का विजय साह(45), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गयी है.

रेलवे अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय (ETV Bharat)

3 बच्चों ने भी गंवायी जान: मरने वाले 9 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं, जिसमें समस्तीपुर की सुरुचि (11) पिता मनोज शाह, वैशाली का नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी शामिल हैं.

तेजस्वी ने जताया दुख: घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है. डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है."

Tejashwi Yadav on Delhi stampede
दिल्ली भगदड़ पर तेजस्वी यादव (Social Media)

सम्राट चौधरी ने शोक जताया: दूसरी ओर बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी घटना पर शोक जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इस हादसे में जिनका निधन हुआ, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."

रात 10 बजे की घटना: मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात 10 बजे की बतायी जा रही है. प्लेटफार्म 13 और 14 पर भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन पकड़ने के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी. इस घटना में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है.

Delhi Station Stampede
दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ (Social Media)

इस घटना को लेकर रेलवे ने मृतक को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल को 2.5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 16, 2025, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.