बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोई सिंबल लेकर भाग रहा है तो कोई टिकट लेकर, ललन सिंह का महागठबंधन पर निशाना - MUNGER MP LALAN SINGH

MP Lalan Singh: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. जदयू ने ललन सिंह को एक बार फिर से मुंगेर से टिकट दिया है. जदयू को इस बार 16 सीट एनडीए में मिला है जिसमें से 12 सांसदों को फिर से जदयू ने मौका दिया है गया. वहीं महागठबंधन में सिर फुटौअल की स्थिति है. कोई सिंबल लेकर भाग जा रहा है कोई टिकट लेकर भाग रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

ललन सिंह का महागठबंधन पर तंज
ललन सिंह का महागठबंधन पर तंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 4:41 PM IST

सांसद ललन सिंह

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में दल जेडीयू की ओर से पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया. वहीं महागंठबंधन शीट बंटवारा को लेकर बैठकों का दौर जारी है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन तक कहीं कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं महागठबंधन में सिर-फुटौवल की स्थिति है. कोई सिंबल लेकर भाग जा रहा है कोई टिकट लेकर भाग रहा है.

ललन सिंह का महागठबंधन पर तंज:ललन सिंह ने कहा कि एनडीए का इस बार लक्ष्य है पिछले बार 2019 में 39 सीट पर हम लोग जीते थे. एक सीट रह गया था. इस बार सभी 40 सीट जीतेंगे. लक्ष्य 40 सीट का 40 सीट है. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने में हम लोग पूरा सहयोग देंगे. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 17 -18 सालों में जो काम किया है आज भी बिहार की जनता के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. नीतीश कुमार के बदौलत हम लोग सभी सीट जीतेंगे.

अशोक महतो के सवाल पर चुप्पी साधी: बीमा भारती के जदयू छोड़ने और राजद ज्वाइन करने पर ललन सिंह ने कहा टिकट लेने के लिए राजद में गई है. ललन सिंह ने यह भी कहा कि द बदल में है वह बाहर हो जाएंगी. वहीं मुंगेर से अशोक महतो की पत्नी के चुनाव लड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने कुछ भी जवाब नहीं दिया.

"एनडीए में सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन में कोई परेशानी नहीं हुई. जबकि महागठबंधन में उम्मीदवारों को लेकर अभी तक शीट की घोषणा नहीं की गई है. कोई सिंबल लेकर तो कोई टिकट लेकर भाग रहा है."-ललन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

12 सांसदों को फिर से जदयू ने दिया मौका: जदयू ने ललन सिंह को एक बार फिर से मुंगेर से टिकट दिया है. जदयू को इस बार 16 सीट एनडीए में मिला है जिसमें से 12 सांसदों को फिर से जदयू ने मौका दिया है गया और काराकाट सीट जदयू से इस बार ले लिया गया है तो वही शिवहर जदयू को नया सीट मिला है. जिस पर से लवली आनंद चुनाव लड़ रही हैं. सिवान सीट और सीतामढ़ी सीट पर उम्मीदवार को जदयू ने बदला है.

सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू का टिकट कटा:सिवान से हाल ही में शामिल उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी को टिकट दिया गया है. पहले कविता सिंह जदयू की संसद थी वही सीतामढ़ी से जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट कटा है और उनके स्थान पर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें

'मुंगेर हमारा इलाका, ललन सिंह को हरा देंगे', लालू से मिलकर अशोक महतो का चैलेंज - Bahubali Ashok Mahto

'पॉकेट में टिकट' रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे? - Bhagalpur Lok Sabha seat

'लखीसराय में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद' पीएम मोदी, सीएम नीतीश और ललन सिंह ने व्यक्त की संवेदना

ABOUT THE AUTHOR

...view details