बेगूसराय: शुक्रवार को बेगूसराय के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल द्वारा बिहार, यूपी समेत पूर्वांचल के लोगों को लेकर दिए गए बयान के जवाब में केजरीवाल को फर्जी करार दिया.
'केजरीवाल धोखेबाज हैं'- गिरिराज सिंह: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धोखेबाज हैं, जिसने अन्ना हजारे को धोखा दिया. दिल्ली के लोगों को धोखा दिया. जिसने शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला और स्वास्थ्य घोटाला किया हो वो बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों के सबंध में इस तरह का बयान देता है.
"केजरीवाल ने कहा कि पांच सौ का टिकट कटा कर आता है और पांच लाख का इलाज कराता है, इसे दिल्ली सें भगाओ. केजरीवाल जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली मे छेद करते हैं. इनका ये पुराना रिकॉर्ड है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी, बिहार की एंट्री, आखिर क्या बोल गए केजरीवाल? मच गया सियासी घमासान
'वो खुद फर्जी हैं': उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल जिस बिहार यूपी और पूर्वांचल के लोगों को फर्जी वोटर कह रहे हैं, इन्हीं फर्जी वोटरों ने इन्हें मुख्यमंत्री बनाया है. केजरीवाल खुद फर्जी हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि केजरीवाल ने फर्जी कहकर बिहार यूपी और पूर्वांचल के लोगों को न सिर्फ गाली देने का काम किया है बल्कि धोखा देने का भी काम किया है.
'आने वाले चुनाव में बिहार यूपी लेगा बदला': अरविंद केजरीवाल के जब तक यमुना को साफ नहीं करेंगे तबतक वोट मांगने नहीं आएंगे, के बयान पर भी गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अपना वादा निभाते नहीं है और दूसरों को गाली दे रहे हैं. साथ ही गिरिराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि केजरीवाल ने बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों के स्वाभिमान पर जो चोट पहुंचाया है, उसका बदला बिहार यूपी और पूर्वांचल ही लेगा.
केजरीवाल ने क्या कहा था?: 9 जनवरी गुरुवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फर्जी वोटर के मुद्दे पर चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि नई दिल्ली में पिछले दिनों 13 लाख मतदाताओं ने आवेदन किया है. 15 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक में इतने वोटर कहां से आ गए.
ये भी पढ़ें
'पूर्वांचल के लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं', अरविंद केजरीवाल के 'फर्जी' बयान पर JDU आगबबूला