ETV Bharat / technology

Honda Elevate का Black Edition हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत - ELEVATE BLACK EDITION LAUNCHED

Honda Cars India ने Honda Elevate का Black Edition लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.

Honda Elevate Black Edition
Honda Elevate Black Edition (फोटो - Honda Cars India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : 4 hours ago

हैदराबाद: जापानी कार निर्माता कंपनी Honda Cars ने भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज एसयूवी Honda Elevate का Black Edition लॉन्च किया है. कंपनी इस स्पेशल एडिशन को 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. इसके अलावा कंपनी ने Honda Elevate Signature Black Edition भी पेश किया है.

Elevate Signature Black Edition को 15.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. बता दें कि ये सभी स्पेशल एडिशन इस कार के टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर आधारित हैं और इनमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इनके साथ Honda Elevate Apex Edition की बिक्री जारी रखी जाएगी, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.

Honda Elevate Black Edition के फीचर्स
इसके Black Edition पैकेज के हिस्से के रूप में, Honda Elevate को ऑल-ब्लैक इंटीरियर और एलॉय व्हील के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट शेड दिया गया है. इसमें दरवाजों के निचले हिस्से, ऊपरी ग्रिल और रूफ रेल पर सिल्वर फिनिश का इस्तेमाल किया है.

वहीं Elevate Signature Black Edition की कीमत मैनुअल वेरिएंट के लिए 15.71 लाख रुपये और CVT वेरिएंट के लिए 16.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Elevate Black Edition के सभी सिल्वर बिट्स पर ब्लैक फिनिश देकर यह एक कदम आगे है. इसके अलावा, इसमें सात कलर्स वाली एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है.

स्टैंडर्ड Elevate एसयूवी से लिए गए फीचर्स में छह एयरबैग, 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेदरेट सीट्स, सिंगल-पैन सनरूफ, कैमरा-आधारित ADAS, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0-इंच का टीएफटी डिस्प्ले शामिल हैं.

Honda Elevate Black Edition का पावरट्रेन
इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें मौजूदा Honda Elevate का 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 120bhp की पावर प्रदान करता है, जिसे मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Honda Elevate Black Edition के प्रतिद्वंद्वी
भारतीय बाजार में Elevate Black Edition का मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition, MG Astor Black Storm और Maruti Suzuki Grand Black Edition से होता है. स्टैंडर्ड Honda Elevate भारतीय बाजार में Creta, Seltos, Grand Vitara, Hyryder, Kushaq और Taigun जैसी एसयूवी से मुकाबला करती है. Hyundai की मिडसाइज़ एसयूवी इस सेगमेंट में सबसे आगे है, जिसकी मासिक बिक्री औसतन 15,000 यूनिट है.

हैदराबाद: जापानी कार निर्माता कंपनी Honda Cars ने भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज एसयूवी Honda Elevate का Black Edition लॉन्च किया है. कंपनी इस स्पेशल एडिशन को 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. इसके अलावा कंपनी ने Honda Elevate Signature Black Edition भी पेश किया है.

Elevate Signature Black Edition को 15.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. बता दें कि ये सभी स्पेशल एडिशन इस कार के टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर आधारित हैं और इनमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इनके साथ Honda Elevate Apex Edition की बिक्री जारी रखी जाएगी, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.

Honda Elevate Black Edition के फीचर्स
इसके Black Edition पैकेज के हिस्से के रूप में, Honda Elevate को ऑल-ब्लैक इंटीरियर और एलॉय व्हील के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट शेड दिया गया है. इसमें दरवाजों के निचले हिस्से, ऊपरी ग्रिल और रूफ रेल पर सिल्वर फिनिश का इस्तेमाल किया है.

वहीं Elevate Signature Black Edition की कीमत मैनुअल वेरिएंट के लिए 15.71 लाख रुपये और CVT वेरिएंट के लिए 16.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Elevate Black Edition के सभी सिल्वर बिट्स पर ब्लैक फिनिश देकर यह एक कदम आगे है. इसके अलावा, इसमें सात कलर्स वाली एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है.

स्टैंडर्ड Elevate एसयूवी से लिए गए फीचर्स में छह एयरबैग, 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेदरेट सीट्स, सिंगल-पैन सनरूफ, कैमरा-आधारित ADAS, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0-इंच का टीएफटी डिस्प्ले शामिल हैं.

Honda Elevate Black Edition का पावरट्रेन
इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें मौजूदा Honda Elevate का 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 120bhp की पावर प्रदान करता है, जिसे मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Honda Elevate Black Edition के प्रतिद्वंद्वी
भारतीय बाजार में Elevate Black Edition का मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition, MG Astor Black Storm और Maruti Suzuki Grand Black Edition से होता है. स्टैंडर्ड Honda Elevate भारतीय बाजार में Creta, Seltos, Grand Vitara, Hyryder, Kushaq और Taigun जैसी एसयूवी से मुकाबला करती है. Hyundai की मिडसाइज़ एसयूवी इस सेगमेंट में सबसे आगे है, जिसकी मासिक बिक्री औसतन 15,000 यूनिट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.