नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज है. इस सीरीज में बीसीसीआई और चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.
वनडे टीम में इस खतरनाक स्पिनर मिलेगी जगह?
सूत्रों की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. आईएनएस की रिपोर्ट की मानें तो कलाई के जादूगर माने जाने वाले वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की संभावना है. अगर वरुण टीम में जगह बनाते हैं तो ऐसे में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव में से किसी एक का पत्ता कट सकता है.
इस स्पिनर का कट सकता है टीम से पत्ता
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. ऐसे में टीम में एक ऑफ स्पिनर, एक लेग स्पिनर और एक लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर को जगह मिल सकती है. टीम में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. बतौर ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर जगह बना सकते हैं. वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों एक ही तरह के गेंदबाज नजर आए हैं.
कुलदीप यादव जहां बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं तो वहीं, वरुण चक्रवर्ती लेग स्पिनर है. इन दोनों को अगर टीम में जगह दी गई तो सुंदर, जडेजा और अक्षर में से किसी को बाहर किया जा सकता है. कुलदीप यादव को बाहर करने के चांस काफी कम हैं, क्योंकि उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि वरुण ने भारत के लिए अभी तक वनडे डेब्यू भी नहीं किया है.
कुलदीप यादव की हर्निया की सर्जरी हुई थी. वह उससे अभी उबर रहे हैं. वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभी भी उनका पुनर्वास पूरा कर रहे हैं. उन्होंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है. ऐसे में वरुण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह पाने के दावेदार बन सकते हैं. चयनकर्ता भी वरुण के नाम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं.
कुलदीप यादव ने भारत के लिए 106 वनडे मैचों में 26.0 की औसत और 4.99 की इकोनॉमी के साथ 172 विकेट चटकाए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए सिर्फ 13 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 19 विकेट हासिल किए हैं. चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 विकेट लेने सहित 18 विकेट लिए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु के लिए 52 रन देकर 5 विकेट वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई. अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अगर वरुण वनडे टीम में जगह बनाते हैं तो इनमें से किस गेंदबाज को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा.
Check out the full fixtures for the ICC Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/oecuikydca
— ICC (@ICC) December 24, 2024
जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया नजर आएगी. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. जबकि पाकिस्तान में टूर्नामेंट के बाकी मैच खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान 12 जनवरी तक करना है. ऐसे में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति टीम का चयन जल्द कर सकती है.