पटना :तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद की पत्नी पूनम झा का आज निधन हो गया. कीर्ति आजाद पश्चिम बंगाल के वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सांसद हैं. पूनम आजाद का अंतिम संस्कार दुर्गापुर के दामोदर वैली श्मशान घाट में हुआ.
कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा का निधन :भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद ने अपने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट में लिखा, ''मेरी पत्नी पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं. आज दोपहर 12:40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.''
लंबे अर्से से थी बीमार :दरअसल, कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद लंबे समय से बीमार थी. लंबे अरसे से उनका नियमित इलाज चल रहा था. लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने पति के साथ कई बार व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार अभियान में भाग लिया था.
1986 में हुई थी शादी :कीर्ति आजाद ने 1986 में बिहार के दरभंगा की रहने वाली पूनम झा से शादी की थी. पूनम झा आजाद का जन्म दरभंगा जिले के नेहरा गांव में हुआ था. कीर्ति आजाद की शादी उनके परिवार वालों ने करवाई थी. उनकी शादी अरेंज मेरिज थी. कीर्ति आजाद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ''मेरी मां ने पूनम को मेरे लिए पसंद किया था. हम पूनम झा को देखने पटना विमेंस कॉलेज गए थे, जहां वो पढ़ती थी.'' पहली नजर में कीर्ति आजाद को पूनम झा पसंद आ गई थी.