बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी की लुटेरी लड़कियां, सुनसान सड़क पर मांगती थीं लिफ्ट और हो जाता था खेल - MOTIHARI ROBBERY

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा करते सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी में हनी ट्रैप कर लूटपाट गिरोह का खुलासा
मोतिहारी में हनी ट्रैप कर लूटपाट गिरोह का खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 9:55 PM IST

मोतिहारी: बिहार में अपराधियों ने अपनी गतिविधियों का पैटर्न भी बदल लिया है. अब अपराधों को अंजाम देने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पहले लग्जरी गाड़ियों को देख लिफ्ट मांगती हैं और फिर गैंग को बुलाकर लूटपाट करती हैं. गुरुवार को बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस ने एक हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोहका खुलासा किया और सात अपराधियों को गिरफ्तार किया.

हनी ट्रैप कर लूटपाट गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार:चकिया डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों वाहन लूट की कई घटना हुई थी. जिसके बाद आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी गठित कर लुटेरा गिरोह को ट्रैक करना शुरू किया गया. चकिया केसरिया रोड में सिसवा नरसिंह के करीब बौधीमाई स्थान के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा गाड़ी से महिला समेत सात लोग सवार थे.

पुलिस ने जब्त किया वाहन (ETV Bharat)

कार से हथियार और मोबाइल बरामद:पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटी हुई तीन लग्जरी गाड़ियां, छह देसी कट्टे, छह कारतूस, और 3 मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ में इनलोगों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुए दो लूट और एक डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. चकिया डीएसपी ने बताया कि पुलिस इस लुटेरा गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए पिछले तीन दिनों से जाल बिछा रही थी.

"हनी ट्रैप से वाहन चालकों को लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने वाहन के साथ एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार बरामद किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."-सत्येंद्र प्रसाद सिंह, चकिया डीएसपी

मुजफ्फरपुर की रहने वाली है महिला:डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला मुजफ्फरपुर जिला की रहने वाली है. जबकि उसके छह अन्य साथी पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. दरअसल,पिछले कुछ दिनों से कल्याणपुर थाना क्षेत्र से कई वाहन चालकों से लूटपाट हुई है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर चकिया डीएसपी ने लुटेरा गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और इस गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details