मोतिहारी: बिहार में अपराधियों ने अपनी गतिविधियों का पैटर्न भी बदल लिया है. अब अपराधों को अंजाम देने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पहले लग्जरी गाड़ियों को देख लिफ्ट मांगती हैं और फिर गैंग को बुलाकर लूटपाट करती हैं. गुरुवार को बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस ने एक हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोहका खुलासा किया और सात अपराधियों को गिरफ्तार किया.
हनी ट्रैप कर लूटपाट गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार:चकिया डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों वाहन लूट की कई घटना हुई थी. जिसके बाद आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी गठित कर लुटेरा गिरोह को ट्रैक करना शुरू किया गया. चकिया केसरिया रोड में सिसवा नरसिंह के करीब बौधीमाई स्थान के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा गाड़ी से महिला समेत सात लोग सवार थे.
कार से हथियार और मोबाइल बरामद:पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटी हुई तीन लग्जरी गाड़ियां, छह देसी कट्टे, छह कारतूस, और 3 मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ में इनलोगों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुए दो लूट और एक डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. चकिया डीएसपी ने बताया कि पुलिस इस लुटेरा गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए पिछले तीन दिनों से जाल बिछा रही थी.