मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में मासूम बच्चे से दरिंदगी, पिता शिकायत करने पहुंचा तो परिजनों ने पीटा - morena latest crime - MORENA LATEST CRIME

मुरैना में 5 साल के बच्चे के साथ एक युवक ने दरिंदगी की. जब इसकी शिकायत लेकर पीड़ित का पिता आरोपी के परिजनों से शिकायत करने गया तो उसकी पिटाई कर दी गई.

morena latest crime
मुरैना जिले में बहुत ही शर्मनाक वारदात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 3:58 PM IST

मुरैना में मासूम बच्चे से दरिंदगी

मुरैना।मुरैना जिले में बहुत ही शर्मनाक वारदात सामने आई है. वारदात बागचीनी थाना क्षेत्र स्थित सांटा गांव की है. यहां गांव के ही एक युवक ने 5 साल के बच्चे के साथ दरिंदगी की. पीड़ित बच्चा मंदिर के पास खेल रहा था. आरोपी उसे टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया. पीड़ित बच्चे की बड़ी बहन उसे ढूंढ़ते हुए एकांत स्थान पर पहुंची तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गया. यही नहीं पीड़ित का पिता उलाहना देने आरोपी के घर पहुंचा तो परिजनों ने उसकी लाठियों से पिटाई कर दी.

टॉफी का लालच देकर एकांत स्थान में ले गया

सांटा गांव में मंदिर पर एक कार्यक्रम चल रहा था. यहां पर गांव के छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे. इन्हीं बच्चों के साथ 5 साल का का बच्चा अपनी बहन के साथ खेल रहा था. गांव का ही एक युवक अंकुश उर्फ करुआ शर्मा बच्चों के पास आया और टॉफी का लालच देकर बच्ची को अपने पास बुलाने लगा. उसकी गंदी हरकत भांपते हुए बच्ची अपने छोटे भाई को छोड़कर अपने घर चली गई. इसके बाद आरोपी ने 5 साल के बच्चे को टॉफी का लालच देकर अपने पास बुलाया और उसे एकांत स्थान पर ले गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

तीन दिन में दो दुष्कर्म की घटनाओं से दहला रीवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP में निर्भया कांड: खून से लथपथ नाबालिग मदद के लिए 2 घंटे तक सड़क पर भटकी

परिजनों को देखकर फरार हुआ आरोपी

यहां पर उसने उसके साथ बर्बरता. काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी. उन्होंने बच्चे को ढूंढ़ने के लिए अपनी बेटी को भेज दिया. बच्ची अपने भाई को ढूंढ़ते हुए मंदिर से कुछ दूर एकांत स्थान पर पहुंची तो उसे देखकर आरोपी भाग गया. वह अपने भाई को उठाकर घर ले गई. परिजन बच्चे की हालत देखकर घबरा गए. पीड़ित का पिता बेटे को लेकर आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचा तो यहां पर उसकी लाठियों से पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित अपने बेटे को लेकर पुलिस थाने पहुंचा. बागचीनी थाना पुलिस ने बच्चे का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसडीओपी नितिन आरएस बघेल का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details