उज्जैन: बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय शनिवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. वे अपने पति सूरज नांबियार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं. दोनों शनिवार सुबह पारंपरिक भस्म आरती में भी शामिल हुए. इसके बाद बाबा महाकाल को जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. मौनी रॉय ने कहा 'यह उनके लिए दिव्य और अलौकिक अनुभव था. वे इसे कभी नहीं भूलेंगी.'
महाकाल की भस्म आरती में हुईं शामिल
उज्जैन स्थित 12 ज्योतिर्लिंग में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना भक्तों का तांता लगा रहता है. महाकाल के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां रोजाना सेलिब्रिटीज भी पहुंचते हैं. इसी कड़ी में टीवी सीरियल और बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं. साथ में उनके पति सूरज नांबियार भी थे. तड़के होने वाली महाकाल की भस्म आरती में दोनों शामिल हुए. नंदी हॉल में 2 घंटे भक्ति-आराधना करने के बाद उन्होंने चांदी द्वार से महाकाल को जलाभिषेक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया.
'यह पल हमेशा मेरी स्मृतियों में जीवित रहेगा'
मौनी रॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "महाकालेश्वर आने का मेरा काफी दिनों से मन था. यहां आकर भस्म आरती के साक्षात दर्शन करना मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव है. यह पल मेरी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेगा." उन्होंने मंदिर प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा, "यहां की व्यवस्था बहुत शानदार है. मुझे इस तरह का आध्यात्मिक अनुभव बार-बार उज्जैन आने के लिए प्रेरित करेगा." बता दें कि अभी 11 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर और 17 जनवरी को लोकप्रिय रैपर पैराडॉक्स तनिष्क भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
- 'जो सुकून और ऊर्जा मिली बयां नहीं कर सकता', बाबा महाकाल के दर पर बोले रैपर पैराडॉक्स
- वरुण धवन 'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट ले आ गए बाबा महाकाल मंदिर, मांग लिया वरदान
कौन हैं मौनी रॉय ?
मौनी रॉय कई चर्चित टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं. उनको कभी सास कभी बहू, देवों के देव महादेव और नागिन सीरियल में उनके बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है. इसके अलावा मौनी रॉय कई बॉलीवुड फिल्मों में भी लीड रोल में काम कर चुकी हैं. वे फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का भी किरदार निभा चुकी हैं. अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर मौनी रॉय बेस्ट एक्ट्रेस सहित कई पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.