ETV Bharat / state

पन्ना के लोगों से नाराज हैं यमराज, खुद आकर बताई नाराजगी की वजह - TRAFFIC AWARENESS CAMPAIGN IN PANNA

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में प्रसिद्ध कलाकार मोहन लाल जड़िया ने यमराज बन लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील.

TRAFFIC AWARENESS CAMPAIGN IN PANNA
प्रसिद्ध कलाकार मोहन लाल जड़िया ने लोगों को किया जागरूक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 4:02 PM IST

पन्ना: जिले के एक प्रसिद्ध कलाकार ने यमराज बन वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में यमराज लोगों से सड़क नियमों का पालन करने का आह्वान करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने और बाइक पर दो से अधिक व्यक्ति को नहीं बैठाने का संदेश जारी किया है. साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा, पुलिस की मदद और यात्रियों की सुरक्षा के लिए संदेश जारी किया है.

प्रसिद्ध कलाकार मोहन लाल जड़िया बने यमराज (ETV Bharat)

यमराज बन लोगों को दी हिदायत

दरअसल, स्टेज शो के प्रसिद्ध कलाकार मोहन लाल जड़िया ने एक नाट्य रूपांतरण किया. इसमें वे यमराज की वेशभूषा में तैयार होकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसमें उन्होंने कुछ बच्चों के साथ नाट्य रूपांतरण भी किया. गौरतलब है कि इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, इसी के तहत ट्रैफिक विभाग के साथ-साथ कई गैर सरकारी संगठन जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

'अभिभावक नहीं दे रहे हैं ध्यान'

मोहन लाल जड़िया ने वीडियो संदेश में कहा, " मैं यमराज हूं और आप लोगों से काफी नाराज हूं. क्योंकि आप लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं, साथ ही मोटरसाइकिल में 2 से अधिक लोगों को बैठाकर चलाते हैं. नाबालिग बच्चे भी मोटरसाइकिल बहुत तेज गति से गाड़ी चलाते हैं. बच्चों के गार्जियन (अभिभावक) भी ध्यान नहीं दे रहे हैं."

पन्ना: जिले के एक प्रसिद्ध कलाकार ने यमराज बन वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में यमराज लोगों से सड़क नियमों का पालन करने का आह्वान करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने और बाइक पर दो से अधिक व्यक्ति को नहीं बैठाने का संदेश जारी किया है. साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा, पुलिस की मदद और यात्रियों की सुरक्षा के लिए संदेश जारी किया है.

प्रसिद्ध कलाकार मोहन लाल जड़िया बने यमराज (ETV Bharat)

यमराज बन लोगों को दी हिदायत

दरअसल, स्टेज शो के प्रसिद्ध कलाकार मोहन लाल जड़िया ने एक नाट्य रूपांतरण किया. इसमें वे यमराज की वेशभूषा में तैयार होकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसमें उन्होंने कुछ बच्चों के साथ नाट्य रूपांतरण भी किया. गौरतलब है कि इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, इसी के तहत ट्रैफिक विभाग के साथ-साथ कई गैर सरकारी संगठन जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

'अभिभावक नहीं दे रहे हैं ध्यान'

मोहन लाल जड़िया ने वीडियो संदेश में कहा, " मैं यमराज हूं और आप लोगों से काफी नाराज हूं. क्योंकि आप लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं, साथ ही मोटरसाइकिल में 2 से अधिक लोगों को बैठाकर चलाते हैं. नाबालिग बच्चे भी मोटरसाइकिल बहुत तेज गति से गाड़ी चलाते हैं. बच्चों के गार्जियन (अभिभावक) भी ध्यान नहीं दे रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.