ETV Bharat / state

ससुराल पहुंचते ही नवविवाहिता की मौत, चूड़िया फूटी-गले पर निशान, आरक्षक पति पर हत्या का आरोप - WOMAN DIES IN MORENA

मुरैना में संदिग्ध हालातों में महिला की मौत हो गई. परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं, पुलिस मान रही आत्महत्या.

WOMAN DIES IN MORENA
मुरैना में नवविवाहिता की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 4:13 PM IST

ग्वालियर/मुरैना: मुरैना में पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक अरुण शर्मा पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. मायके पक्ष का कहना है कि महिला संक्रांति पर अपने ग्वालियर के कंपू स्थित मायके आई थी. 16 जनवरी को पुलिस आरक्षक अरुण शर्मा अचानक ससुराल में आ धमका और जबरन अपनी पत्नी को अपने साथ मुरैना के संजय कॉलोनी स्थित निवास पर ले गया. लेकिन दूसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है.

दहेज के लिए ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक अरुण शर्मा पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. यह आरोप मृतका उत्सव शर्मा के परिजन ने लगाया है. खास बात यह है कि 16 जनवरी को ही आरक्षक अरुण शर्मा अपनी पत्नी को कंपू स्थित मायके से अपने साथ लिवा ले गया था. मायके पक्ष का यह भी कहना है कि, ''युवती अपने पति अरुण के साथ जाना नहीं चाहती थी क्योंकि उसे पिछले दो साल से ससुराल में प्रताड़ना मिल रही थी और उससे दहेज के रूप में रोज नई डिमांड की जाती थी. विरोध करने पर उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे.''

मायकेवालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप (ETV Bharat)

परिजन ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
मायके पक्ष का कहना है कि, "16 जनवरी को ससुराल में बेमन से गई उत्सव को रात में ही अचेत अवस्था में झांसी रोड़ इलाके के जनकल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'' परिवार के लोगों का आरोप है कि उत्सव के साथ मारपीट के बाद दुपट्टे से उसका गला घोंटा गया था. उसके हाथों की चूड़ियां टूट कर उसकी कलाई में घुस चुकी थीं. मायके पक्ष के लोगों को 18 जनवरी को उत्सव के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में सूचना दी गई.''

मृतक के परिजन कुलदीप शर्मा का कहना है कि, ''जब वो अस्पताल पहुंचे तो उत्सव शर्मा वेंटिलेटर पर थी और उसे कुछ भी होश नहीं था. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. अरुण शर्मा मुरैना का ही रहने वाला है और उसे पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति पुलिस विभाग में मिली है. 8 फरवरी 2023 को ही अरुण शर्मा और उत्सव की शादी हुई थी.'' झांसी रोड़ पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.''

पुलिस बोली-महिला ने की आत्महत्या
एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि, ग्वालियर की युवती की मुरैना पुलिस लाइन के पास संजय नगर निवासी पुलिस आरक्षक से शादी हुई थी. उसने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर ग्वालियर पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम किया है. मामले की फाइल को मुरैना ट्रांसफर किया जाएगा. परिजन ने जो आरोप लगाया है इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''

ग्वालियर/मुरैना: मुरैना में पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक अरुण शर्मा पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. मायके पक्ष का कहना है कि महिला संक्रांति पर अपने ग्वालियर के कंपू स्थित मायके आई थी. 16 जनवरी को पुलिस आरक्षक अरुण शर्मा अचानक ससुराल में आ धमका और जबरन अपनी पत्नी को अपने साथ मुरैना के संजय कॉलोनी स्थित निवास पर ले गया. लेकिन दूसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है.

दहेज के लिए ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित
जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक अरुण शर्मा पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. यह आरोप मृतका उत्सव शर्मा के परिजन ने लगाया है. खास बात यह है कि 16 जनवरी को ही आरक्षक अरुण शर्मा अपनी पत्नी को कंपू स्थित मायके से अपने साथ लिवा ले गया था. मायके पक्ष का यह भी कहना है कि, ''युवती अपने पति अरुण के साथ जाना नहीं चाहती थी क्योंकि उसे पिछले दो साल से ससुराल में प्रताड़ना मिल रही थी और उससे दहेज के रूप में रोज नई डिमांड की जाती थी. विरोध करने पर उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे.''

मायकेवालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप (ETV Bharat)

परिजन ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
मायके पक्ष का कहना है कि, "16 जनवरी को ससुराल में बेमन से गई उत्सव को रात में ही अचेत अवस्था में झांसी रोड़ इलाके के जनकल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.'' परिवार के लोगों का आरोप है कि उत्सव के साथ मारपीट के बाद दुपट्टे से उसका गला घोंटा गया था. उसके हाथों की चूड़ियां टूट कर उसकी कलाई में घुस चुकी थीं. मायके पक्ष के लोगों को 18 जनवरी को उत्सव के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में सूचना दी गई.''

मृतक के परिजन कुलदीप शर्मा का कहना है कि, ''जब वो अस्पताल पहुंचे तो उत्सव शर्मा वेंटिलेटर पर थी और उसे कुछ भी होश नहीं था. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे. अरुण शर्मा मुरैना का ही रहने वाला है और उसे पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति पुलिस विभाग में मिली है. 8 फरवरी 2023 को ही अरुण शर्मा और उत्सव की शादी हुई थी.'' झांसी रोड़ पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.''

पुलिस बोली-महिला ने की आत्महत्या
एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि, ग्वालियर की युवती की मुरैना पुलिस लाइन के पास संजय नगर निवासी पुलिस आरक्षक से शादी हुई थी. उसने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर ग्वालियर पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम किया है. मामले की फाइल को मुरैना ट्रांसफर किया जाएगा. परिजन ने जो आरोप लगाया है इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.