छतरपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आनंद लोगों में खूब देखने मिल रहा है. वहीं महाकुंभ में कुछ चेहरे खूब वायरल हो रहे हैं. कोई महाकुंभ की सुंदरी, कोई मोनालिसा तो कोई IIT वाले बाबा के नाम से फेमस हो रहा है. वहीं इस लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बाबा बागेश्वर ने कहा कुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा है.
महाकुंभ के वायरल चेहरों पर बोले बागेश्वर सरकार
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि "महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है. यह जो भी चल रहा है, मुझे उचित नहीं लग रहा है. बागेश्वर सरकार ने कहा कि हम इसके खिलाफ है. महाकुंभ में वायरल का विषय नहीं है. यह तो आस्था, संस्कृति और कल्चर को बढ़ाने का विषय है. उन्होंने कहा यह रील नहीं रियल का विषय है. यह रील के चक्कर में महाकुंभ मुख्य विषय से भटक रहा है. चाहे वह किसी के विरोध में बोलना हो या किसी के पक्ष में तारीफ करना हो.
धीरेंद्र शास्त्री जाएंगे महाकुंभ
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक दिन किसी का महिमा मंडन कर दिया, ठीक है. जरुरी बात यह है कि महाकुंभ में विचार विमर्श होना चाहिए कि सनातन कैसे बचाना चाहिए. हिंदुत्व कैसे जागेगा, हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं भी महाकुंभ जा रहा हूं, एक कार्यक्रम करेंगे, जिसका संकल्प है हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ."
आदिवासी जनजागृति सम्मेलन में आए पत्रकार बंधु से मिलते पूज्य सरकार pic.twitter.com/DZloH4getI
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) January 20, 2025
- महाकुंभ की सुंदरी लेगी संन्यास या करेगी शादी, पिता ने खोले हर्षा के दिल के राज
- महाकुंभ की मोनालिसा, माला फेरती बंजारन की आंखों के हजारों दीवाने, जानें नाम गांव पता
महाकुंभ सुंदरी से लेकर मोनालिसा हुईं फेमस
बता दें महाकुंभ में मध्य प्रदेश के भोपाल की एक युवती खूब चर्चाओं में रही. जिसे महाकुंभ की वायरल सुंदरी का नाम दिया गया. उसका नाम हर्षा रिछारिया है. इसी तरह एक ब्राउन आंख वाली लड़की भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है, जिसे लोगों ने मोनालिसा नाम दिया है. वह भी एमपी के इंदौर की रहने वाली बताई जा रही है. यह लड़की कुंभ में फूल-माला बेचने का काम कर रही थी. इसके अलावा अपनी नौकरी छोड़कर अध्यात्म को अपनाने वाले अभय सिंह IIT वाले बाबा व इंजीनियर वाले बाबा के नाम से मशहूर हुए.