मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा - morena sand mafia video viral

चंबल-अंचल से अकसर रेत माफियाओं के काले कारनामे सामने आते हैं. इस बार एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली में खड़े होकर पुलिस को चैलेंज देते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

MORENA SAND MAFIA VIDEO VIRAL
चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 3:58 PM IST

चंबल में बेखौफ रेत माफिया

मुरैना।सोशल मीडिया पर एक वीडियो रेत माफिया द्वारा वायरल किया गया है. जिसमें रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली पर स्टीयरिंग छोड़कर और खड़े होकर खतरनाक स्टंट करते हुए डांस कर रहे हैं. इस दौरान 'तेरे यार के धंधे काले, पीछा करते वर्दी वाले' गाना चल रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रेत माफिया सरेआम पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में अपने आपको अक्षम महसूस कर रही है. इसी के चलते रेत माफिया दिन-रात चंबल का सीना चीरकर अवैध रेत उत्खनन कर अपनी तिजोरी भरने में लगा हुआ है.

स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस

प्रशासन को ठेंगा दिखाते रेत माफिया

वायरल वीडियो में दो-तीन ट्रैक्टर चालक चंबल से रेत भरकर तेज आवाज में साउंड बजाकर उसमें चल रहे हैं. जहां गाना बज रहा है 'तेरे यार के धंधे काले, पीछा करते वर्दी वाले, गोली मारू छाती में, दो नंबर का कारोबार यार चंबल घाटी में' डांस भी कर रहे हैं. इस गाने के बोल से ऐसा लग रहा है कि रेत माफिया को खाकी वर्दी से अब कोई डर नहीं है और वह खुले आम पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुरैना जिले में चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार कई दशक से चल रहा है. तमाम बार पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने टास्क फोर्स बनाकर भी कार्रवाई की है, लेकिन रेत उत्खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.

यहां पढ़ें...

चंबल में अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, कई बाइकर्स और ट्रैक्टर-ट्राली किए जब्त

मुरैना में पुलिस ने पीछा किया तो नेशनल हाइवे पर रेत उड़ेलकर भागे माफिया, लंबा जाम लगा

सरकार और प्रशासन को ठेंगा दिखाते बेखौफ रेत माफिया, रेत से भरी टैक्टर-ट्राली चंबल नदी करा रहे पार

कई कार्रवाई के बाद भी नहीं बाज आ रहे रेत माफिया

इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है की 'स्टंट करते रेत माफिया का वीडियो वायरल हो रहा है. ये खतरनाक है. हम दिखवा रहे हैं की ये वीडियो कहां का है. हालांकि पुलिस रेत के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.' बता दें इस मामले में न्यायालय तक कई बार निर्देश दे चुका है, लेकिन चंबल नदी से रेत को लेकर सरकारों द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. रेत माफिया शहर में चंबल से अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर शहर में लाते हैं और जगह-जगह मंडी लगाकर जाम लगा देते हैं. यही नहीं अपने वाहन को रेत माफिया इतनी तेजी व लापरवाही से चलाते हैं कि कई बार घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग मौत का शिकार हो चुके हैं.

Last Updated : Apr 8, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details