ETV Bharat / entertainment

नागा चैतन्य-साई पल्लवी की 'लव स्टोरी' ने दुनियाभर में मचाई तबाही, 'थंडेल' की तीसरे दिन की कमाई ने तोड़ा रिकॉर्ड - THANDEL BOX OFFICE COLLECTION DAY 3

7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई नागा चैतन्य-साई पल्लवी की थंडेल दुनियाभर में जबदस्त कमाई कर रही है. जानें तीसरे दिन का कलेक्शन.

Thandel Box Office Collection Day 3
थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 10, 2025, 1:08 PM IST

हैदराबाद: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की स्टारर 'थंडेल' 7 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है वहीं यह घरेलू कलेक्शन के साथ ही दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है. थंडेल में नागा मछुआरे के ग्रुप के लीडर होते हैं और मछली पकड़ने के दौरान कुछ मछुआरों के साथ वे पाकिस्तान के जलक्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. अपने 3 महीने की छुट्टी में वे ज्यादातर टाइम उनकी गर्लफ्रेंड साई पल्लवी के साथ बिताते हैं. फिल्म की कहानी प्यार, बदला, साहस, देशभक्ति की भावना से भरपूर है और इस अनोखी लव स्टोरी को दुनियाभर के दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. आइए जानते हैं फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन.

'थंडेल' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

थंडेल के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. बता दें थंडेल ने दुनियाभर में तीन दिन में ₹ 62.37 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि शानदार है. अजित कुमार की विदामुयार्ची से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही थंडेल नागा चैतन्य की सबसे तेज ₹ 60 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बन गई है.

'थंडेल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

'थंडेल' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ₹ 11.5 करोड़ के साथ जबरदस्त ओपनिंग की. फिल्म ने पहले दिन तेलुगु में सबसे ज्यादा ₹ 11.3 करोड़, हिंदी में ₹ 0.12 करोड़ और तमिल में ₹ 0.08 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹ 12.1 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन की कमाई की बात करों तो फिल्म ने 5.22% ग्रोथ के साथ ₹ 12.25 करोड़ की कमाई की. तरह फिल्म का तीन दिनों का टोटल घरेलू कलेक्शन ₹ 35.85 करोड़ रहा.

डे 1 ₹ 11.5 करोड़
डे 2 ₹ 12.1 करोड़
डे 3 ₹ 12.25 करोड़
टोटल कलेक्शन ₹ 35.85 करोड़

साई पल्लवी और नागा चैतन्य ने इससे पहले 2021 में 'लव स्टोरी' में कोलेब किया था. साई और नागा के अलावा फिल्म में प्रकाश बेलावाड़ी, दिव्या पिल्लई, राव रमेश, करुणाकरण, बबलू पृथ्वीराज और किशोर राजू वशिष्ठ जैसे कलाकारों ने खास रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की स्टारर 'थंडेल' 7 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है वहीं यह घरेलू कलेक्शन के साथ ही दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है. थंडेल में नागा मछुआरे के ग्रुप के लीडर होते हैं और मछली पकड़ने के दौरान कुछ मछुआरों के साथ वे पाकिस्तान के जलक्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. अपने 3 महीने की छुट्टी में वे ज्यादातर टाइम उनकी गर्लफ्रेंड साई पल्लवी के साथ बिताते हैं. फिल्म की कहानी प्यार, बदला, साहस, देशभक्ति की भावना से भरपूर है और इस अनोखी लव स्टोरी को दुनियाभर के दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. आइए जानते हैं फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन.

'थंडेल' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

थंडेल के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. बता दें थंडेल ने दुनियाभर में तीन दिन में ₹ 62.37 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि शानदार है. अजित कुमार की विदामुयार्ची से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही थंडेल नागा चैतन्य की सबसे तेज ₹ 60 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बन गई है.

'थंडेल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

'थंडेल' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ₹ 11.5 करोड़ के साथ जबरदस्त ओपनिंग की. फिल्म ने पहले दिन तेलुगु में सबसे ज्यादा ₹ 11.3 करोड़, हिंदी में ₹ 0.12 करोड़ और तमिल में ₹ 0.08 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹ 12.1 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन की कमाई की बात करों तो फिल्म ने 5.22% ग्रोथ के साथ ₹ 12.25 करोड़ की कमाई की. तरह फिल्म का तीन दिनों का टोटल घरेलू कलेक्शन ₹ 35.85 करोड़ रहा.

डे 1 ₹ 11.5 करोड़
डे 2 ₹ 12.1 करोड़
डे 3 ₹ 12.25 करोड़
टोटल कलेक्शन ₹ 35.85 करोड़

साई पल्लवी और नागा चैतन्य ने इससे पहले 2021 में 'लव स्टोरी' में कोलेब किया था. साई और नागा के अलावा फिल्म में प्रकाश बेलावाड़ी, दिव्या पिल्लई, राव रमेश, करुणाकरण, बबलू पृथ्वीराज और किशोर राजू वशिष्ठ जैसे कलाकारों ने खास रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.