ETV Bharat / bharat

नशे में धुत पिता ने बेटे को लात-घूंसे से इस कदर पीटा कि हो गयी मौत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान! - FATHER MURDERED HIS SON

हैदराबाद में नशे में धुत पिता ने अपने 14 वर्षीय बेटे को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Father murdered his son
सांकेतिक तस्वीर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2025, 12:49 PM IST

हैदराबादः तेलंगाना से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नशे में धुत एक पिता ने अपने 14 वर्षीय बेटे को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई. मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल से घर देर से लौटा था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पिता के नशे की बुरी आदत ने एक प्रतिभावान छात्र को असमय ही मौत के मुंह में ढकेल दिया.

क्या है मामलाः यह चौंकाने वाली घटना चौटुप्पल में शनिवार रात को हुई. रविवार सुबह घटना की जानकारी सामने आई. चौटुप्पल सीआई मनमाध कुमार के अनुसार, चौटुप्पल मंडल के अरेगुडेम का एक ट्रक चालक कट्टा सैदुलु, पत्नी नागमणि और अपने तीन बेटों के साथ रहता था. उसका सबसे छोटा बेटा भानु प्रसाद, जो एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. शनिवार को स्कूल में विदाई समारोह में भाग लेने के बाद देर से घर लौटा.

कारण जाने बिना उग्र हो गयाः बताया जाता है कि सैदुलु उस समय नशे में था. बेटे की देरी का कारण समझे बिना ही उग्र हो गया. उसने भानु प्रसाद को बेरहमी से पीटा. उसकी छाती और शरीर पर लगातार लात-घूंसे बरसाए. मारपीट से लड़का बेहोश हो गया. उसे चौटुप्पल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गिरफ्तारी के डर से शव को लेकर अपने पैतृक गांव, अरेगुडेम ले गया. रिश्तेदार और अन्य लोग लड़के का अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली. रविवार की सुबह चिता को जलाने से ठीक पहले पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. उसकी मां नागमणि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैदुलु को हिरासत में ले लिया है. भानु प्रसाद एक मेहनती छात्र के रूप में जाना जाता था जो अपने माता-पिता की खेती के काम में भी मदद करता था.

इसे भी पढ़ेंः सौतेली मां ने नौ साल की बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला, छत पर कबाड़ में छिपाया शव

हैदराबादः तेलंगाना से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नशे में धुत एक पिता ने अपने 14 वर्षीय बेटे को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई. मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल से घर देर से लौटा था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पिता के नशे की बुरी आदत ने एक प्रतिभावान छात्र को असमय ही मौत के मुंह में ढकेल दिया.

क्या है मामलाः यह चौंकाने वाली घटना चौटुप्पल में शनिवार रात को हुई. रविवार सुबह घटना की जानकारी सामने आई. चौटुप्पल सीआई मनमाध कुमार के अनुसार, चौटुप्पल मंडल के अरेगुडेम का एक ट्रक चालक कट्टा सैदुलु, पत्नी नागमणि और अपने तीन बेटों के साथ रहता था. उसका सबसे छोटा बेटा भानु प्रसाद, जो एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. शनिवार को स्कूल में विदाई समारोह में भाग लेने के बाद देर से घर लौटा.

कारण जाने बिना उग्र हो गयाः बताया जाता है कि सैदुलु उस समय नशे में था. बेटे की देरी का कारण समझे बिना ही उग्र हो गया. उसने भानु प्रसाद को बेरहमी से पीटा. उसकी छाती और शरीर पर लगातार लात-घूंसे बरसाए. मारपीट से लड़का बेहोश हो गया. उसे चौटुप्पल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गिरफ्तारी के डर से शव को लेकर अपने पैतृक गांव, अरेगुडेम ले गया. रिश्तेदार और अन्य लोग लड़के का अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली. रविवार की सुबह चिता को जलाने से ठीक पहले पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. उसकी मां नागमणि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैदुलु को हिरासत में ले लिया है. भानु प्रसाद एक मेहनती छात्र के रूप में जाना जाता था जो अपने माता-पिता की खेती के काम में भी मदद करता था.

इसे भी पढ़ेंः सौतेली मां ने नौ साल की बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला, छत पर कबाड़ में छिपाया शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.