मुरैना।जिले के बड़ापुरा उसैद गांव में 25 वर्षीय अनिल पुत्र लायक सिंह का अपने ही परिवार के इंद्रजीत पुत्र मनोहर सिंह से विवाद हो गया. विवाद की जड़ घर के पास स्थित सरकारी जमीन पर कचरा डालना है. कचरा फेंकने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई. इसके बाद मनोहर सिंह, मनमोहन सिंह तोमर और उनके पिता इंद्रजीत सिंह तोमर ने मिलकर कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक गोली अनिल तोमर की कमर में लगी. घायल अनिल को जिला अस्पताल लाया गया, यहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
गोली मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच गालीगलौच
अनिल तोमर को गोली मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर गालीगलौच हुई. इस दौरान आरोपी पक्ष ने कहा रहा है "लेपा केसौ कांड कर देंगो, मो पै कछु ना ने." इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते पुलिस सक्रिय नहीं होती बड़ी घटना हो सकती थी. महुआ थाना पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. घायल युवक अनिल तोमर के अनुसार "ताऊ के लड़के मनोहर तोमर और उसके भाई ने घर के दरवाजे के बाहर गेट लगाकर कब्जा कर लिया है."
ALSO READ: |