हैदराबाद: BGMI 3.6 Update बीजीएमआई का लेटेस्ट अपडेट है, जिसे 16 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. अगर हम पिछले अपडेट पैटर्न्स को देखें तो ऐसा लगता है कि बीजीएमआई के इस लेटेस्ट अपडेट को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए सुबह 6:30AM से 11:30AM बजे के बीच में रिलीज़ किया जा सकता है. वहीं, आईओएस डिवाइस के लिए बीजीएमआई का यह अपडेट 16 जनवरी को ही सुबह 8:30AM बजे रिलीज़ किया जा सकता है.
BGMI में आने वाले नए फीचर्स
इस नए अपडेट के साथ गेम में नई थीम, नए मोड्स समेत कई खास नए फीचर्स आने वाले हैं, जिसके लिए गेमर्स काफी उत्साहित हैं, लेकिन इस अपडेट से पहले क्राफ्टन ने अपकमिंग अपडेट का एक फीचर वीडियो रिलीज़ किया है, जिसमें भारत के पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी एक संन्यासी के रूप में गेमर्स को नए अपडेट के सभी फीचर्स का ज्ञान देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को हाल ही में अपलोड किया गया है. इस वीडियो का टाइटल है - "कैरी मिनाटी ने लिया संन्यास" है. इस ख़बर को लिखते वक्त तक 12 लाख से ज्यादा बार वीडियो देखा जा चुका था और यूट्यब की टॉप ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट में यह 7वें नंबर पर मौजूद था.
Sacred Quartet
कैरी मिनाटी वीडियो की शुरुआत एक मजेदार अंदाज में करते हैं और फिर नए अपडेट की जानकारी देनी शुरू करते हैं. बीजीएमआई में इस नए अपडेट के साथ Sacred Quartet थीम मोड आने वाला है, जिसमें बहुत सारे नए क्षेत्र और मोड्स होंगे. कैरी मिनाटी ने अपनी वीडियो में इसे आकाश का एक तैरता टापू बताया, जिसमें बहुत सारी रहस्यमयी शक्तियां होंगी.
Aqua Dragon
उसके बाद कैरी मिनाटी बीजीएमआई में आने वाले नए फीचर एक्वा ड्रैगन (Aqua Dragon) के बारे में बताते हैं. कैरी ने बताया कि रश के दौरान एक्वॉ ड्रैगन, गेमर्स को दुश्मनों से छिपा लेगा. गेमर्स का डैमेज कम करके, उनके साथ हर जगह जाएगा. इस दौरान गेमर्स आराम से हील भी कर सकेंगे. कैरी ने बताया कि एक्वॉ ड्रैगन का इस्तेमाल करने पर गेमर्स को मुश्किलों में अपने स्क्वॉड की जरूरत नहीं पड़ेगी और नाही उनपर गुस्सा निकालने का मौका मिलेगा.
Naturespirit Deer
उसके बाद एक गेमर्स ने कैरी से पूछा कि पेड़ के पीछे छिपने पर भी पीछे से हेडशॉट लग जाता है, तो उससे कैसे बचा जाए. इसका जवाब देते हुए कैरी ने बीजीएमआई 3.6 अपडेट के एक और नए फीचर नेचरस्प्रिट डियर (Naturespirit Deer) की जानकारी दी. इसका इस्तेमाल स्क्वॉटिंग के लिए किया जा सकता है. इसे एक्टिवेट करते ही गेमर्स मुश्किल कंडीशन वाली क्षेत्र से काफी तेजी से भाग पाएंगे. उसके बाद एक अच्छी पोजिशन मिलने पर टेलीपोर्ट करके दुश्मनों पर हमला कर सकते हैं.
Whirlwind Tiger
वर्लविंड टाइगर (Whirlwind Tiger) भी BGMI 3.6 Update का एक नया फीचर है. इसका इस्तेमाल करके गेमर्स आसमान में उड़ते हुए तेजी से एक जगह से किसी दूर दूसरी जगह पर जा सकता है. इसकी विंडशील्ड से रश में डैमेज नहीं होगा. इसकी हाई स्पीड से पूरे मैप की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा हॉट ड्रॉप में जमकर लूट भी मिलेगी.
उसके बाद कैरी ने फ्लेमिंग फेनिक्स (Flaming Phoenix) के बारे में बताया. इसका यूज़ करके गेमर्स हाई जंप के जरिए पूरे बैटलग्राउंड में आग लगा सकते हैं. फ्लेमिंग फेनिक्स में किसी आग के गोले जैसी पॉवर है, जिसका इस्तेमाल करके पूरे एरिया को तबाह किया जा सकता है. अगर किसी क्षेत्र में दुश्मनों का पूरा स्क्वॉड मौजूद है तो इसका यूज़ करके एक बार में पूरे स्क्वॉड का सफाया किया जा सकता है.
Sacred Quartet का फ्लोटिंग आईलैंड
इस अपडेट के साथ बीजीएमआई में Sacred Quartet नाम का एक नया थीम आने वाला है. इसके फ्लोटिंग आईलैंड में फास्ट टूल को छूते ही गेमर्स दुश्मनों से बचते हुए काफी तेजी से भाग सकते हैं. अगर भागने के दौरान इस आईलैंड से गिर गए तो आप ग्लाइडर पर सवार होकर नीचे आ सकते हैं.
ऑटो-मोड में चलेगी गाड़ी
बीजीएमआई में नए अपडेट के बाद मैप पर गाड़ी भी ऑटोमैटिकली चलेगी. गेमर्स को गाड़ी चलाते वक्त Auto Accelerating का एक नया विकल्प मिलेगा. उसे क्लिक करने के बाद गाड़ी ऑटो-ड्राइव में चलेगी और फिर गेमर्स चलती गाड़ी में गन रिलोड कर सकते हैं, खुद को हील कर सकते हैं और चाहे तो बाहर दुश्मनों पर फायर भी कर सकते हैं.
इन सभी फीचर्स के अलावा भी कैरी ने रोयाल पास समेत कई खास अन्य गेमिंग आइटम्स की जानकारी दी है, जिसे आप अटैच किए गए इस वीडियो में देख और सुन सकते हैं. अब देखना होगा कि कल रिलीज़ होने के बाद नए फीचर्स के साथ बीजीएमआई को गेमर्स कितना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: ISRO चीफ से लेकर महाकुंभ की लाइव स्ट्रीमिंग तक, पढ़ें आज की बड़ी टेक न्यूज़