ETV Bharat / state

इंदौर से हैदराबाद के लिए चौथी डायरेक्ट फ्लाइट, जानें सप्ताह में कब कितने दिन उड़ेगी - INDORE TO HYDERABAD DIRECT FLIGHT

दक्षिण भारत से इंदौर आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.आज से चौथी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो रही है.

INDORE TO HYDERABAD DIRECT FLIGHT
इंदौर से हैदराबाद के लिए चौथी डायरेक्ट फ्लाइट सुविधा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 11:25 AM IST

इंदौर: हैदराबाद के लिए इंदौर से आज से एक और डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है. एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से हैदराबाद के लिए यह नई फ्लाइट शुरू की जा रही है. यह फ्लाइट प्रतिदिन इंदौर से शाम 6:55 बजे रवाना होकर 8:25 पर हैदराबाद पहुंचेगी. बता दें कि अभी पहले से ही 3 फ्लाइट रोज चल रही हैं और अब यह चौथी फ्लाइट शुरू हो रही है. इंदौर से हैदराबाद जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

शुरू हो रही चौथी फ्लाइट

इंदौर से दक्षिण भारत और विशेषकर आंध्रप्रदेश तेलंगाना और हैदराबाद के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट से चौथी फ्लाइट शुरू की जा रही है. हालांकि यहां पहले से इंडिगो एयरलाइंस की 3 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस रूट पर अपनी नई फ्लाइट को शुरू करने का फैसला किया है. हालांकि पूर्व से जो फ्लाइट इंदौर से चल रही हैं उनकी टाइमिंग दोपहर 12:40 बजे, शाम 6:15 बजे और रात 7:30 बजे है. इसी क्रम में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शाम को ही अपनी नई फ्लाइट को शुरू करने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस फ्लाइट में औसत किराया 4900 से लेकर ₹5500 के बीच होगा.

यात्रियों को मिलेगी और ज्यादा सुविधा

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के हेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक "इंदौर से दक्षिण भारत यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी है. इन यात्रियों में अधिकांश पर्यटक और कॉरपोरेट यात्री हैं. दक्षिण से महाकाल के दर्शनों के लिए भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. वही बड़ी संख्या में दक्षिण भारत के लोग मध्य प्रदेश और खासकर इंदौर में निवास करते हैं या जॉब करते हैं. लिहाजा ट्रेन की अपेक्षा विमान सेवाएं दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने के लिए ज्यादा सुविधाजनक और त्वरित सेवा है. यही वजह है कि इस रूट पर विमानन कंपनियों का फोकस ज्यादा है.

"यही वजह है कि इंडिगो एयरलाइंस की पहले से चल रही 3 फ्लाइट के अलावा अब एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी इस रूट पर अपनी फ्लाइट सर्विस शुरू कर रहा है. आज से यह फ्लाइट शुरू होने के बाद इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी."

इंदौर: हैदराबाद के लिए इंदौर से आज से एक और डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है. एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से हैदराबाद के लिए यह नई फ्लाइट शुरू की जा रही है. यह फ्लाइट प्रतिदिन इंदौर से शाम 6:55 बजे रवाना होकर 8:25 पर हैदराबाद पहुंचेगी. बता दें कि अभी पहले से ही 3 फ्लाइट रोज चल रही हैं और अब यह चौथी फ्लाइट शुरू हो रही है. इंदौर से हैदराबाद जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

शुरू हो रही चौथी फ्लाइट

इंदौर से दक्षिण भारत और विशेषकर आंध्रप्रदेश तेलंगाना और हैदराबाद के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट से चौथी फ्लाइट शुरू की जा रही है. हालांकि यहां पहले से इंडिगो एयरलाइंस की 3 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस रूट पर अपनी नई फ्लाइट को शुरू करने का फैसला किया है. हालांकि पूर्व से जो फ्लाइट इंदौर से चल रही हैं उनकी टाइमिंग दोपहर 12:40 बजे, शाम 6:15 बजे और रात 7:30 बजे है. इसी क्रम में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शाम को ही अपनी नई फ्लाइट को शुरू करने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस फ्लाइट में औसत किराया 4900 से लेकर ₹5500 के बीच होगा.

यात्रियों को मिलेगी और ज्यादा सुविधा

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के हेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक "इंदौर से दक्षिण भारत यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी है. इन यात्रियों में अधिकांश पर्यटक और कॉरपोरेट यात्री हैं. दक्षिण से महाकाल के दर्शनों के लिए भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. वही बड़ी संख्या में दक्षिण भारत के लोग मध्य प्रदेश और खासकर इंदौर में निवास करते हैं या जॉब करते हैं. लिहाजा ट्रेन की अपेक्षा विमान सेवाएं दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने के लिए ज्यादा सुविधाजनक और त्वरित सेवा है. यही वजह है कि इस रूट पर विमानन कंपनियों का फोकस ज्यादा है.

"यही वजह है कि इंडिगो एयरलाइंस की पहले से चल रही 3 फ्लाइट के अलावा अब एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी इस रूट पर अपनी फ्लाइट सर्विस शुरू कर रहा है. आज से यह फ्लाइट शुरू होने के बाद इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.