ETV Bharat / entertainment

दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस, शाहरुख-जूही भी इसके आगे कुछ नहीं, 44 साल से नहीं दी एक भी हिट, फिर भी है करोड़ों की मालकिन - WORLDS RICHEST ACTRESS

दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस ने बीते 44 साल से एक भी हिट फिल्म नहीं दी और इसकी नेटवर्थ किसी के भी होश उड़ा देगी.

worlds richest actress
दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 15, 2025, 1:22 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 2:05 PM IST

हैदराबाद: भारत में सबसे अमीर एक्टर और एक्ट्रेस में शाहरुख खान और जूही चावला का नाम टॉप पर है. दोनों की नेटवर्थ मिला ली जाए तो लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के करीब बैठती है, लेकिन दुनिया की इस सबसे अमीर एक्ट्रेस की नेटवर्थ शाहरुख और जूही की कंबाइंड नेटवर्थ से इतनी ज्यादा है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. 59 साल की यह एक्ट्रेस खूबसूरती में आज भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को फेल करती है. कमाल की बात तो यह है कि इस एक्ट्रेस ने बीते 44 साल में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है और ना ही इसकी बतौर लीड एक्ट्रेस कोई फिल्म हिट हुई है. फिर यह एक्ट्रेस दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कैसे बनी आइए जानते हैं.



दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं?

दरअसल, 1981 में फिल्म ऑन दा राइट ट्रैक से डेब्यू करने वाली यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जैमी गर्ट्ज है. जैमी को पिछली बार फिल्म आई वॉन्ट यू बैक (2022) में देखा गया था. जैमी अपने चार दशक से भी लंबे फिल्म करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में दिखी हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जैमी की बतौर एक्ट्रेस एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है. वहीं, नेटवर्थ के मामले में जैमी ने सिंगर टेलर स्विफ्ट और रिहाना को भी पीछे छोड़ रखा है. टेलर की नेटवर्थ 1.6 बिलियन डॉलर और रिहाना की 1.4 बिलियन डॉलर है. यकीन नहीं करेंगे कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर टायलर पेरी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन हैं और फोर्ब्स की मानें तो जैमी की नेटवर्थ 6 बिलियन डॉलर यानि 66,000 करोड़ रुपये है. बता दें, शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ और जूही चावला की 4600 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.



कैसे बनीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस?

जैमी एक अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जोकि शिकागो में 1965 में पैदा हुईं. बतौर एक्ट्रेस जैमी ने एंडलेस लव (1981) से डेब्यू किया था. जैमी ने रॉबर्ट डाउनी संग भी काम किया है. इसी दौरान छोटे पर्दे पर भी काम करना शुरु कर दिया था. फिल्मों से ज्यादा जैमी ने टीवी में काम किया है. जैमी ने साल 1989 में अमेरिकन बिजनेसमैन टोनी रेस्लर से शादी रचाई. जैमी के पति अरबपति हैं. ऐसे में जैमी ने पति के साथ मिलकर कई कंपनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें, तो जैमी के पास कई स्पोर्ट्स टीम का मालिकाना हक है, जिसमें उनकी एक बेसबॉल टीम भी है.

ये भी पढे़ं :

24वां भारत रंग महोत्सव: दुनियाभर के कलाकार होंगे एक मंच पर, 65 भारतीय और 40 इंटरनेशनल ड्रामा की दिखेगी झलक - 24TH BHARAT RANG MAHOTSAV

ऑस्कर 2025 सेरेमनी रद्द?, लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर के चलते क्या है अकडेमी का आखिरी फैसला - ACADEMY AWARDS 2025

हैदराबाद: भारत में सबसे अमीर एक्टर और एक्ट्रेस में शाहरुख खान और जूही चावला का नाम टॉप पर है. दोनों की नेटवर्थ मिला ली जाए तो लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के करीब बैठती है, लेकिन दुनिया की इस सबसे अमीर एक्ट्रेस की नेटवर्थ शाहरुख और जूही की कंबाइंड नेटवर्थ से इतनी ज्यादा है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. 59 साल की यह एक्ट्रेस खूबसूरती में आज भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को फेल करती है. कमाल की बात तो यह है कि इस एक्ट्रेस ने बीते 44 साल में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है और ना ही इसकी बतौर लीड एक्ट्रेस कोई फिल्म हिट हुई है. फिर यह एक्ट्रेस दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कैसे बनी आइए जानते हैं.



दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं?

दरअसल, 1981 में फिल्म ऑन दा राइट ट्रैक से डेब्यू करने वाली यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जैमी गर्ट्ज है. जैमी को पिछली बार फिल्म आई वॉन्ट यू बैक (2022) में देखा गया था. जैमी अपने चार दशक से भी लंबे फिल्म करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में दिखी हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जैमी की बतौर एक्ट्रेस एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है. वहीं, नेटवर्थ के मामले में जैमी ने सिंगर टेलर स्विफ्ट और रिहाना को भी पीछे छोड़ रखा है. टेलर की नेटवर्थ 1.6 बिलियन डॉलर और रिहाना की 1.4 बिलियन डॉलर है. यकीन नहीं करेंगे कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर टायलर पेरी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन हैं और फोर्ब्स की मानें तो जैमी की नेटवर्थ 6 बिलियन डॉलर यानि 66,000 करोड़ रुपये है. बता दें, शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ और जूही चावला की 4600 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.



कैसे बनीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस?

जैमी एक अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जोकि शिकागो में 1965 में पैदा हुईं. बतौर एक्ट्रेस जैमी ने एंडलेस लव (1981) से डेब्यू किया था. जैमी ने रॉबर्ट डाउनी संग भी काम किया है. इसी दौरान छोटे पर्दे पर भी काम करना शुरु कर दिया था. फिल्मों से ज्यादा जैमी ने टीवी में काम किया है. जैमी ने साल 1989 में अमेरिकन बिजनेसमैन टोनी रेस्लर से शादी रचाई. जैमी के पति अरबपति हैं. ऐसे में जैमी ने पति के साथ मिलकर कई कंपनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें, तो जैमी के पास कई स्पोर्ट्स टीम का मालिकाना हक है, जिसमें उनकी एक बेसबॉल टीम भी है.

ये भी पढे़ं :

24वां भारत रंग महोत्सव: दुनियाभर के कलाकार होंगे एक मंच पर, 65 भारतीय और 40 इंटरनेशनल ड्रामा की दिखेगी झलक - 24TH BHARAT RANG MAHOTSAV

ऑस्कर 2025 सेरेमनी रद्द?, लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर के चलते क्या है अकडेमी का आखिरी फैसला - ACADEMY AWARDS 2025

Last Updated : Jan 15, 2025, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.