नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18-19 जनवरी के बीच होने की उम्मीद है. इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम इंडिया के स्टार पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को मांसपेशियों को ठीक करने और सूजन कम करने के लिए घर पर आराम (बेड रेस्ट) करने की सलाह दी गई है. वह अगले सप्ताह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जा सकते हैं लेकिन अभी उसके लिए भी कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है.
🚨 JASPRIT BUMRAH WILL NOT BE RUSHED BACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2025
- Bumrah has been advised bed rest at home to help the muscles recover & the swelling to subside, he could go to Centre of Excellence in Bengaluru next week but right now there is no fixed date yet. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/xgI7nrZqD2
ठीक होने के बाद लिया जाएगा बुमराह पर फैसला
जसप्रीत बुमराह की मांसपेशियों में सूजन जब ठीक हो जाएंगी. उसके बाद उनके आगे के खेलने पर कुछ साफ हो पाएंगा. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय तेज गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है. इससे पहले भी बुमराह पीठ में फ्रैक्चर की समस्या से लड़ाई लड़ चुके हैं. उस वक्त उनकी सर्जरी हुई थी और वो काफी लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे थे.
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अंतिम और पांचवें टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे. उन्होंने अचानक समस्या हुआ थी, जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था. इसके बाद वो मैच में बल्लेबाजी करने के लिए लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारतीय स्क्वाड से बाहर हो जाते हैं तो, यह टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका होगा.
ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कसी कमर, शुरू किया ये काम |