ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल - CHAMPIONS TROPHY MOST RUNS

चैंपियंस ट्रॉफी के 27 साल के इतिहास में किन 10 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Jacques Kallis, Shikhar Dhawan and Ricky Ponting
जैक कैलिस, शिखर धवन और रिकी पोंटिंग (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 15, 2025, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. टूर्नामेंट का यह 10वें संस्करण हाइब्रिड मॉडल में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. इस दौरान वनडे विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल की शीर्ष-8 टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. टूर्नामेंट के दौरान एक बार फिर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले अपनी इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज :-

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन दर्ज है. उन्होंने 17 मैचों में 52.73 के शानदार औसत से कुल 791 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है.

chris gayle
क्रिस गेल (AFP Photo)

2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
श्रीलंकाई क्रिकेट आइकन महेला जयवर्धने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी तकनीक और क्लासिक शैली के लिए जाने जाते थे. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाम दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. 22 मैचों में उन्होंने 41.22 के औसत और 5 अर्धशतकों की मदद से 742 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन रहा.

Mahela Jayawardene
महेला जयवर्धने (IANS Photo)

3. शिखर धवन (भारत)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दुनिया भर में 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन अपनी असाधारण बल्लेबाजी तकनीक और आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए प्रसिद्ध हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. चैंपियन ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 10 मैचों में 77.88 के बेहतरीन औसत से कुल 701 रन बनाए. टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 125 रन रहा. 2013 में भारत की खिताबी जीत में शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

shikhar dhawan
शिखर धवन (AFP Photo)

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के एक अन्य दिग्गज, कुमार संगकारा, अपने असाधारण बल्लेबाजी कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 22 मैचों में खेलते हुए कुल 683 रन बनाए, इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 134 रन रहा. उनके नाम टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

Kumar Sangakkara
कुमार संगकारा (IANS Photo)

5. सौरव गांगुली (भारत)
भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे भारतीय हैं. 'दादा' को उनकी असाधारण बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल के लिए जाना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 13 मैचों में 665 रन बनाए, जिसमें टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 141 रन रहा.

sourav ganguly
सौरव गांगुली (IANS Photo)

6. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. चैंपियन ट्रॉफी में 17 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 46.64 के औसत से कुल 653 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 113 रन रहा.

Jacques Kallis
जैक कैलिस (AFP Photo)

7. राहुल द्रविड़ (भारत)
दिग्गज राहुल द्रविड़ अपनी असाधारण बल्लेबाजी तकनीक के लिए प्रसिद्ध हैं. दुनिया भर में उन्हें 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. वह इस टूर्नामेंट में टॉप-10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे भारतीय हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 19 मैचों में 48.23 के औसत से कुल 627 रन बनाए, जिसमें टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 76 रन रहा.

rahul dravid
राहुल द्रविड़ (AFP Photo)

8. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और असाधारण नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 18 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत कुल 593 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रन रहा.

ricky ponting
रिकी पोंटिंग (AFP Photo)

9. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
वेस्ट इंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल अपनी क्लासिक बल्लेबाजी तकनीक के लिए जाने जाते थे. चैंपियन ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 16 मैचों में 53.36 के शानदार औसत से कुल 587 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 74 रन रहा. इस खब्बू बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक ठोंके.

Shivnarine Chanderpaul
शिवनारायण चंद्रपॉल (AFP Photo)

10. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
श्रीलंका के महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध थे. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी, जिसमें उन्होंने 20 मैचों में कुल 536 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 102 रन रहा. इस आईसीसी इवेंट में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है.

sanath jayasurya
सनथ जयसूर्या (AFP Photo)

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. टूर्नामेंट का यह 10वें संस्करण हाइब्रिड मॉडल में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. इस दौरान वनडे विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल की शीर्ष-8 टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. टूर्नामेंट के दौरान एक बार फिर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले अपनी इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज :-

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन दर्ज है. उन्होंने 17 मैचों में 52.73 के शानदार औसत से कुल 791 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है.

chris gayle
क्रिस गेल (AFP Photo)

2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
श्रीलंकाई क्रिकेट आइकन महेला जयवर्धने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी तकनीक और क्लासिक शैली के लिए जाने जाते थे. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाम दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. 22 मैचों में उन्होंने 41.22 के औसत और 5 अर्धशतकों की मदद से 742 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन रहा.

Mahela Jayawardene
महेला जयवर्धने (IANS Photo)

3. शिखर धवन (भारत)
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दुनिया भर में 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन अपनी असाधारण बल्लेबाजी तकनीक और आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए प्रसिद्ध हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. चैंपियन ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 10 मैचों में 77.88 के बेहतरीन औसत से कुल 701 रन बनाए. टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 125 रन रहा. 2013 में भारत की खिताबी जीत में शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

shikhar dhawan
शिखर धवन (AFP Photo)

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के एक अन्य दिग्गज, कुमार संगकारा, अपने असाधारण बल्लेबाजी कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में वह चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 22 मैचों में खेलते हुए कुल 683 रन बनाए, इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 134 रन रहा. उनके नाम टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

Kumar Sangakkara
कुमार संगकारा (IANS Photo)

5. सौरव गांगुली (भारत)
भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे भारतीय हैं. 'दादा' को उनकी असाधारण बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल के लिए जाना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 13 मैचों में 665 रन बनाए, जिसमें टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 141 रन रहा.

sourav ganguly
सौरव गांगुली (IANS Photo)

6. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. चैंपियन ट्रॉफी में 17 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 46.64 के औसत से कुल 653 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 113 रन रहा.

Jacques Kallis
जैक कैलिस (AFP Photo)

7. राहुल द्रविड़ (भारत)
दिग्गज राहुल द्रविड़ अपनी असाधारण बल्लेबाजी तकनीक के लिए प्रसिद्ध हैं. दुनिया भर में उन्हें 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं. वह इस टूर्नामेंट में टॉप-10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे भारतीय हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 19 मैचों में 48.23 के औसत से कुल 627 रन बनाए, जिसमें टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 76 रन रहा.

rahul dravid
राहुल द्रविड़ (AFP Photo)

8. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और असाधारण नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 18 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत कुल 593 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रन रहा.

ricky ponting
रिकी पोंटिंग (AFP Photo)

9. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
वेस्ट इंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल अपनी क्लासिक बल्लेबाजी तकनीक के लिए जाने जाते थे. चैंपियन ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने 16 मैचों में 53.36 के शानदार औसत से कुल 587 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 74 रन रहा. इस खब्बू बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक ठोंके.

Shivnarine Chanderpaul
शिवनारायण चंद्रपॉल (AFP Photo)

10. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
श्रीलंका के महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध थे. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी, जिसमें उन्होंने 20 मैचों में कुल 536 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 102 रन रहा. इस आईसीसी इवेंट में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है.

sanath jayasurya
सनथ जयसूर्या (AFP Photo)

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.