MOHAN YADAV GOVT HOLIDAY: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है. प्रदेश की मोहन यादव सरकार कर्मचारियों के दीपावली के पहले सैलरी देने का ऐलान कर चुकी है. वहीं दीपावली से लेकर 3 नवंबर तक प्रदेश के कर्मचारी घर पर रहकर त्योहार का आनंद लेंगे. मध्य प्रदेश में छुट्टी के मामले में 1 नवंबर कर्मचारियों के लिए विलेन नहीं बनेगा. मध्य प्रदेश में 1 नवंबर को भी छुट्टी रहेगी. इस तरह दीपावली पर कर्मचारियों को लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी. गोवर्धन पूजा और भाई दूज का त्योहार भी कर्मचारी परिवार के साथ आनंद से मना सकेंगे.
लगातार चार दिन की मौज
दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाए या फिर 1 नवंबर को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है. मध्य प्रदेश में 31 अक्टूबर को ही दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. उधर राज्य सरकार 31 अक्टूबर के पहले ही सरकारी अवकाश घोषित कर चुकी है. 31 अक्टूबर को गुरुवार है. इसके अगले दिन 1 नवंबर को भी भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा. 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है. इसके बाद 2 नवंबर को शनिवार और फिर रविवार है. मध्य प्रदेश में 5 दिन का वर्किंग हैं, इसलिए शनिवार को भी छुट्टी रहेगी. इस तरह लगातार 4 दिन का अवकाश रहेगा.
28 को सैलरी के आदेश हो चुके जारी
महीने के आखिरी दिन 31 अक्टूबर को दीपावली है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन पहले ही देने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार 28 अक्टूबर को सभी विभागों, निगम मंडलों को वेतन जारी करने के आदेश दे चुका है. इसके बाद कर्मचारियों की एडवांस सेलरी देने की मांग खत्म हो गई है.