गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से खबर सामने आ रही है. बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव स्थित एक अंडा फार्म में काम कर रहे वर्कर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू का दी है.
अंडा फार्म में काम करता था युवक: मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के पुनई लक्ष्मीपुर गांव निवासी आनंद महतो के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई. दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पश्चिमी चंपारण जिले पुनई लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार अपने तीन भाई और मां के साथ पिछले छह महीने से बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अब्दुल्लाह के बेटे इमरान आजम के अंडा फार्म में काम करता था.
20 लाख के रंगदारी की मांग: गुड्डू रोज की तरह अंडा फार्म में काम कर रहा था, इसी बीच बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उसे सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस संदर्भ में अंडा फार्म के मालिक इमरान आजम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नामजद आरोपी द्वारा उन से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही थी. जिसको लेकर फार्म के मालिक देने से आनाकानी कर रहे थे.
"रंगदारी नहीं देने पर मेरे दरवाजे पर आकर फायरिंग की गई और धमकी भी दी. इसकी सूचना बरौली थाना को दी गई थी. डर के कारण मैंने ये बात किसी से नहीं कही लेकिन आज फिर बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे, जहां पूर्व से चार लेबर फार्म पर थे. उन्होंने आकर गुड्डू को बाहर बुलाया और गोली मार दी है."-इमरान आजम, अंडा फार्म का मालिक
बदमाशों ने मां के सामने मारी गोली: बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वहां पहुंचकर आवाज दी. जिसके बाद मृतक की मां बाहर आई लेकिन उसके हाथ में आरोपी ने पर्ची नहीं दी. कहा कि अपने बेटे को बुलाओ, मां को पता नहीं था कि जिस बेटे को वह बुला रही है उसे बादामश गोली मारने वाले हैं. युवक की मां ने उसे बुलाया और युवक के बाह आते ही बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी और जाते-जाते आरोपी एक पर्ची फेंक कर चले गए.
हाथ में थमाया पर्चा: फार्म मालिक ने बताया कि पर्ची में लिखा था कि जो भी इस फॉर्म पर काम करेगा उसको गोली मार देंगे. फिलहाल पर्ची को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संदर्भ मे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि "अंडा फार्म में काम कर रहे एक वर्कर को गोली मारी गई है, जिसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
पढ़ें-खेत में बकरी चले जाने के बाद दो पाटीदारों के बीच बवाल, महिला को पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Gopalganj