छपरा: बिहार में पुलिस की लाख सक्रियता के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. बदमाश लगातार नई घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. नया मामला छपरा का है, जहा आज सुबह अपराधियों ने एक व्यावसायी को अपना निशाना बनाया है. व्यवसायी गरखा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर अपने घर से निकला था.
व्यवसायी को घेरकर अपराधियों ने मारी गोली:यह घटना उस समय हुई जब स्थानीय व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद गरखा मुख्य बाजार के खुदाई बाग रोड पर टहलने निकले थे. तभी अपराधियों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. सुबह हुई गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा गया और सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने उन्हें गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.