शिमला: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के मैदानी और निचले इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय पड़ने वाला पाला भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच तापमान भी माइनस में पहुंच गया है. प्रदेश के चार शहरों का तापमान माइनस में है. हालांकि प्रदेश में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन बढ़ती ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है.
माइनस में पहुंचा इन 4 जगहों का तापमान
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान -11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, समदो में न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में -4.8 और कल्पा में -1.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
स्थान
माइनस में पहुंचा पारा (23 दिसंबर)
ताबो
-11.6
सुमदो
-5.3
कुकुमसेरी
-4.8
कल्पा
-1.7
हिमाचल में न्यूनतम तापमान
इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 2.0, भुंतर में 1.5, धर्मशाला में 4.4, ऊना में 1.0, नाहन में 6.9, पालमपुर में 3.5, सोलन में 2.0, मनाली में 2.4, कांगड़ा में 4.0, मंडी में 3.3, बिलासपुर में 4.0, हमीरपुर में 2.8, चंबा में 4.7, जुब्बरहट्टी में 6.6, कुफरी में 5.1, नारकंडा में 2.8, भरमौर में 4.9, रिकांगपिओ में 0.8, सेओबाग में 1.5, धौलाकुआं में 5.6, बर्थिन में 2.4, पांवटा साहिब में 7.0, सराहन में 4.0, देहरा गोपीपुर में 7.0 और बजौरा में 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
स्थान
न्यूनतम तापमान (23 दिसंबर)
शिमला
6.0
सुंदरनगर
2.0
भुंतर
1.5
धर्मशाला
4.4
ऊना
1.0
नाहन
6.9
पालमपुर
3.5
सोलन
2.0
मनाली
2.4
कांगड़ा
4.0,
मंडी
3.3
बिलासपुर
4.0
हमीरपुर
2.8
चंबा
4.7
जुब्बरहट्टी
6.6
कुफरी
5.1
नारकंडा
2.8
भरमौर
4.9
रिकांगपिओ
0.8
सेओबाग
1.5
धौलाकुआं
5.6
बर्थिन
2.4
पांवटा साहिब
7.0
सराहन
4.0
देहरा गोपीपुर
7.0
बजौरा
1.0
बारिश-बर्फबारी की संभावना
वहीं, मौसम विभाग शिमला ने आज प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 23-24 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. जबकि आगामी 5 दिनों तक प्रदेश के निचले और मैदानी इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पाला पड़ने और घने कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.