नवादा:बिहार के नवादा में प्रेमी द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो वायरल किए जाने से आहत प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. नाबालिग प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ अपनी आपत्तिजनक फोटो वायरल की थी. इस बात से आहत होकर प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने उसके चौखट पर अपनी जान दे दी.
प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका ने दे दी जान: घटना जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की एक 17 साल की लड़की मंगलवार दोपहर को अपने प्रेमी के घर पहुंची. उसने प्रेमी के घर बाहर आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन डिप्रेशन में थी और जहर खाकर अपनी जान दे दी.
प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो किया था वायरल: घटनास्थल पर उपस्थित मृतका के भाई ने बताया कि मेरी 17 वर्षीय बहन वारिसलीगंज बाजार में सिलाई सीखने आती थी. कुछ दिनों पहले उतर बाजार के एक लड़के से हुई. तब से दोनों के बीच प्रेम -प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पहले लड़की के घर वालों को इस प्रेम प्रसंग की भनक लग गई. तब प्रेमी प्रेमिका पर काफी दबाव बनाया गया और लड़की के घर वालों ने मिलने पर पाबंदी लगा दी.
"यह मामला पंचायत भी पहुंचा. पंचायत में दोनों को अलग रहने की बात कही गयी थी. आठ लड़कों ने बीती रात को बाइक से जाकर घर पर धमकी दी थी."-मृतका का भाई
'प्रेमी के घर ले चलो.. वहीं मरना चाहती हूं':पंचायत के द्वारा मिलने पर पाबंदी लगाए जाने से लड़के ने लड़की के ही फेसबुक अकाउंट से ही दोनों के आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिये थे. लड़के की इस करतूत से शर्मसार लड़की ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि जब लड़की को इलाज के लिए ले जाया जाने लगा तब बेहोशी की हालत में लड़की ने कहा कि मुझे मेरे प्रेमी के घर पहुंचा दो, मैं वहीं मरना चाहती हूं.