बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में परबत्ती मुहल्ले से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद - भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री

बिहार के भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान और हथियार जब्त किया है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 8:14 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. सूचना के जांच के बाद मौके पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान, देसी कट्टा, राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

''भागलपुर पुलिस द्वारा यह बहुत बड़ी सफलता है. छापेमारी में जो हमें हथियार बनाने की फैक्ट्री का सामान, कट्टे, राइफल और गोली के साथ 21 मोबाइल बरामद हुए हैं उसकी जांच हमारी टेक्निकल टीम कर रही है. जो बाइक और फोर व्हीलर बरामद हुई है उसके नंबर के आधार पर जांच की जा रही है. गाड़ी चोरी की हो सकती है जो डिलिवरी के लिए इस्तेमाल की जाती रही होंगी. इस मामले में 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.'' - एसएसपी भागलपुर

भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भांडा फोड़: दरअसल, भागलपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मिनीगन फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस टीम द्वारा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास स्थित मो० सलाउद्दीन के घर छापामारी की गई. इस मामले में कुल 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे मोहम्मद सलाउद्दीन, राजा उर्फ़ तनवीर मोहम्मद फैसल रहमान और मोहम्मद आसिफ है.

बरामद हुआ सामान : इस मिनी गन फैक्ट्री के उद्वेदन में पुलिस ने रिवॉल्वर, कारतूस, देसी कट्टा, एयर गन, दुनाली बंदूक, मैगजीन, ग्राइंडर, ड्रिलिंग मशीन के अलावे हथियार तैयार करने वाले कई सामान को जप्त किया है. वहीं चारों अपराधियों से और भी पूछताछ जारी है. एवम अन्य संबंधित आरोपों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details