गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. खेत की सिंचाई के लिए उन्होंने जिस मोटर का कनेक्शन लिया था उसी का बिजली बिल उन्हें 16.98 लाख रुपये का थमा दिया गया है. यह बिल मात्र दो वर्षों का है. इसे देखकर न केवल शिवशंकर बल्कि गांव के अन्य लोग भी हैरान हैं. सवाल उठता है कि आखिर बिजली विभाग की ऐसी चूक कैसे हो सकती है?
किसान को भेजा लाखों का बिल: बताया जाता है कि भोरे प्रखंड के करमासी गांव निवासी शिवदीप नारायण के बेटा शिवशंकर प्रसाद ने 15 जुलाई 2022 को खेत की सिंचाई के लिए एक एचपी मोटर के लिए बिजली कनेक्शन लिया था. इस मोटर का उपयोग वे अपने खेतों की सिंचाई के लिए कर रहे थे, लेकिन कुछ ही समय पहले उनके पास जो बिल आया, उसकी कुल राशि 16,98,835 रुपये थी. यह आंकड़ा देखकर उनके होश उड़ गए.
बिल देखकर किसान के उड़े होश: किसान ने बताया कि इतनी बड़ी राशि का बिल देख उन्हें विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब तक जितना अनाज उनकी फसल से नहीं उपजा, उतनी राशि का बिल भेज दिया गया है. बिल देखने के बाद से किसान के पैरों तले की जमीन खिसक गई. आनन फानन में बिजली विभाग पहुंचा और अपनी परेशानी को सुनाया. बिजली विभाग मामले को गंभीरता से लेते हुए गड़बड़ी होने की बात कहकर बिल सुधार करने की बात कही गई.
विभाग ने मानी अपनी गलती: जब इस मुद्दे पर बिजली विभाग के बिजली विभाग मीरगंज के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर ने माना कि बिल में गलती हुई है. जेई ने कहा कि यह बिल गड़बड़ी के कारण जारी हुआ है. किसान के बिजली बिल को रिवाइज कर दो साल का बिल 4289 रुपये कर दिया गया है. हालांकि बिल रिवाइज करने करने के बाद भी गांव के लोगों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है.
"मामला संज्ञान में आया है. मीटर रीडिंग गलती के कारण गलत बिल बन गया है.हालांकि उनके द्वारा बिजली का उपयोग किया जा रहा था. बिल को रिवाइज कर दो साल का बिल 4289 रुपये कर दिया गया है." -शिवशंकर, कार्यपालक अभियंता, मीरगंज
ये भी पढ़ें
मुजफ्फरपुर में बिजली बिल का 'करंट', दो बल्ब और एक पंखे के लिए भेज दिया पौने 3 लाख का बिल - electric bill