औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के पटना कैनाल पर खंडा मितराज गांव के पास एक ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया. मृतक की पहचान ग्रामीण डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई है.
औरंगाबाद में डॉक्टर की हत्या: डॉक्टर रोहतास जिले के सासाराम के मोरसराय मोहल्ले का निवासी था और वह ओबरा में निजी क्लिनिक चलाता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया था. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है. माना जा रहा है कि ग्रामीण डॉक्टर प्रैक्टिस करने के बाद अपने घर सासाराम जा रहे थे. हर रोज वो उसी रास्ते से अपने घर जाते थे.
अपराधियों ने फोड़ी डॉक्टर की एक आंख: औरंगाबाद सदर एसडीपीओ- 01 संजय कुमार पांडे ने बताया कि बारुण से दाउदनगर जाने वाली उक्त नहर के सड़क पर शव मिला है. मृतक की एक आंख भी फूटी हुई थी और सीने पर गोली का निशान था. वहीं घटनास्थल से मृतक का बैग जिसका कुछ हिस्सा जला हुआ था और एक पैशन प्रो बाइक मिली है. वहीं व्यस्त मार्ग में दिन दहाड़े हत्या कर अपराधियों के फरार होने से लोगों में दहशत का माहौल है.
नहर के पास फेंका डॉक्टर का शव: उधर पुलिस मामले को लेकर पारिवारिक विवाद की भी आशंका जता रही है. औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 संजय पांडेय ने बताया कि बारूण थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को सूचना मिली थी कि खैरा गांव से आगे सोन नहर के पटना कैनाल के किनारे एक लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
"विवाद में डॉक्टर की हत्या किए जाने की आशंका है. शव के कपड़े से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान सासाराम के मोरसराय निवासी 54 वर्षीय डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के रूप में की गई है. मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है."- संजय कुमार पांडे, एसडीपीओ-01, सदर औरंगाबाद
पढ़ें-औरंगाबाद में बस नहीं रोका तो कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या, दो गांवों के बीच तनाव - MOB LYNCHING