ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, SDO बोले-'15 दिन पर फिर होगी कार्रवाई' - ANTI ENCROACHMENT DRIVE

मुजफ्फरपुर जीरो माइल से मेडिकल कॉलेज तक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया. इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. -पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में हटाया गया अतिक्रमण
मुजफ्फरपुर में हटाया गया अतिक्रमण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2025, 10:55 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल से मेडिकल कॉलेज तक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान अस्थाई दुकानदारों के बीच अफरातफरी मची रही. वहीं, सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे. वहीं एसडीओ अमित कुमार ने कहा है कि अस्थाई दुकान के कारण आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मुजफ्फरपुर में अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर: जाम की समस्या से निजात को लेकर पहले भी कई बार अस्थाई दुकानों को हटाया गया था, लेकिन फिर दोबारा से अस्थाई दुकान लग जाने के कारण जाम की समस्या फिर से उत्पन्न हो गई है. आम नागरिकों को जीरो माइल से लेकर मेडिकल और बैरिया बस स्टैंड जाने में अस्थाई दुकानों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाती पुलिस
मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाती पुलिस (ETV Bharat)

15 दिन पर अस्थाई पर चलेगा बुलडोजर: अस्थाई दुकान के कारण आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से जिला प्रशासन की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. मेडिकल के पास एक पार्किंग जोन बनाया जाएगा. जिससे जीरो माइल से मेडिकल जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी. महीने के हर 15 दिन पर अस्थाई दुकान को हटाया जाएगा.

"पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. शहर से लगे इलाके में सड़क किनारे यहां-वहां फुटपाथ की दुकान खुले हैं तो कहीं गुमटी, ठेला और फुटपाथ पर ही दुकानें सजाई गई हैं. कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे बड़े-बड़े शेड बनाकर उसमें अपनी दुकानों के साथ समान सजा रखे हैं. कई जगहों पर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर ही बालू और गिट्टी के दुकान खुले हैं तो कहीं सड़क किनारे सरकारी गैराज, टायर रिपेयरिंग सेंटर, होटल, खुले हुए हैं." -अमित कुमार, एसडीओ, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें

नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत - POCLAIN MACHINE BURNT IN GAYA

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल से मेडिकल कॉलेज तक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान अस्थाई दुकानदारों के बीच अफरातफरी मची रही. वहीं, सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे. वहीं एसडीओ अमित कुमार ने कहा है कि अस्थाई दुकान के कारण आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मुजफ्फरपुर में अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर: जाम की समस्या से निजात को लेकर पहले भी कई बार अस्थाई दुकानों को हटाया गया था, लेकिन फिर दोबारा से अस्थाई दुकान लग जाने के कारण जाम की समस्या फिर से उत्पन्न हो गई है. आम नागरिकों को जीरो माइल से लेकर मेडिकल और बैरिया बस स्टैंड जाने में अस्थाई दुकानों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाती पुलिस
मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाती पुलिस (ETV Bharat)

15 दिन पर अस्थाई पर चलेगा बुलडोजर: अस्थाई दुकान के कारण आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से जिला प्रशासन की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. मेडिकल के पास एक पार्किंग जोन बनाया जाएगा. जिससे जीरो माइल से मेडिकल जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी. महीने के हर 15 दिन पर अस्थाई दुकान को हटाया जाएगा.

"पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. शहर से लगे इलाके में सड़क किनारे यहां-वहां फुटपाथ की दुकान खुले हैं तो कहीं गुमटी, ठेला और फुटपाथ पर ही दुकानें सजाई गई हैं. कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे बड़े-बड़े शेड बनाकर उसमें अपनी दुकानों के साथ समान सजा रखे हैं. कई जगहों पर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर ही बालू और गिट्टी के दुकान खुले हैं तो कहीं सड़क किनारे सरकारी गैराज, टायर रिपेयरिंग सेंटर, होटल, खुले हुए हैं." -अमित कुमार, एसडीओ, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें

नक्सलियों का उत्पात, लाखों की पोकलेन मशीन को फूंका, फायरिंग कर फैलायी दहशत - POCLAIN MACHINE BURNT IN GAYA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.