हैदराबाद: Vodafone Idea ने चुपचाप 209 रुपये का एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. हालांकि, वोडाफोन और आइडिया के यूज़र्स के पास 199 रुपये के एक रिचार्ज प्लान का ऑप्शन पहले से ही है, लेकिन अब कंपनी ने सिर्फ 10 रुपये महंगा एक प्लान लॉन्च किया है. ऐसे में आप सोच रह होंगे कि मात्र 10 रुपये के अंतर वाले दो प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स में क्या और कितना अंतर होगा. आइए हम आपको इसका जवाब बताते हैं.
वोडाफोन-आइडिया का नया प्लान
दरअसल, वोडाफोन-आइडिया के इस नए 209 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा इस प्लान के साथ कुल मिलाकर 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है और 300 एसएमएस भी मिलते हैं. इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैधता 300 दिनों की है.
वहीं, वोडाफोन-आइडिया के 199 रुपये वाले प्लान में भी यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 2 जीबी डेटा और कुल मिलाकर 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है. अब आप सोच रहे होंगे कि 199 और 209 रुपये वाले प्लान में अंतर क्या है. दरअसल, इन दोनों प्लान के बीच सिर्फ अनलिमिटेड कॉलरट्यून्स का फर्क है.
10 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलरट्यून्स
वीआई के जिन यूज़र्स को निरंतर अंतराल पर कॉलर ट्यून्स बदलने का शौक है तो उन्हें 10 रुपये अतिरिक्त खर्च करके 209 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान खरीदने की जरूरत है. कंपनी 209 रुपये वाले इस नए प्रीपेड प्लान के साथ ऊपर बताए गए सभी बेनिफिट्स के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलर ट्यून्स की सुविधा देती है, जो काफी सारे यूज़र्स को बहुत पसंद होते हैं. इसके अलावा इन दोनों प्लान के बेनिफिट्स में कोई बड़ा अंतर नहीं है.
ऐसे में अगर आप 199 रुपये वाले प्लान का डेली खर्च निकालेंगे तो यह कुछ 7.11 रुपये प्रतिदिन का है, जबकि 209 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन का खर्च 7.46 रुपये का है. ऐसे में यूज़र्स को प्रति दिन मात्र 35 पैसा अतिरिक्त खर्च करने पर अनलिमिटेड कॉलर ट्यून्स के बेनिफिट्स मिल सकते हैं.
इनके अलावा वोडाफोन-आइडिया 218 रुपये का एक अतिरिक्त प्लान भी ऑफर करता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ 300 एसएमएस और कुल 3जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान यूज़र्स को पूरे एक महीने की वैधता मिलती है. इसका मतलब है कि आप जिस तारीख को रिचार्ज करेंगे, आपके इस प्लान की वैधता, अगले महीने की उसी तारीख को खत्म होगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बना पाएंगे अपना एआई कैरेक्टर, बस इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो!