छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, जेसीबी को मौके से किया गया जब्त - ILLEGAL MINING

गौरेला पेंड्रा मरवाही में खनिज विभाग ने अवैध मुरुम खुदाई पर कार्रवाई की है.

ILLEGAL MINING
अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 7 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला में लगातार अवैध माइनिंग और परिवहन की शिकायत के बाद खनिज अधिकारी इसे रोकने के लिए खुद मौके पर पहुंच रहे हैं. ऐसे ही अवैध मिट्टी उत्खनन की शिकायत पर माइनिंग अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी को जब्त किया है. इस दौरान काफी समय तक जेसीबी मालिक ने खनिज टीम के साथ बहसबाजी की. आखिरकार खनिज अधिकारी को मौके पर पुलिस बल बुलाना पड़ा. इसके बाद पुलिस बल ने जेसीबी को जब्त कर थाने लाया गया.

खनिज अधिकारी ने मारा छापा : आपको बता दें कि अवैध उत्खनन और उसके परिवहन की शिकायतें जिला खनिज अधिकारी को मिल रही थी. जिसके बाद खनिज अधिकारी खुद गौरेला से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले सड़क किनारे धनौली गांव पहुंची. जहां पर जेसीबी से खुदाई कर ट्रैक्टर से उसका परिवहन किया जा रहा था. खनिज अधिकारियों की टीम को देखकर जेसीबी ड्राइवर ने अपने वाहन को पास के खेत में छिपा दिया.

अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

अवैध परिवहन करने वाला ट्रेक्टर मौका देखकर वहां से भाग निकला. इसके बाद जेसीबी को जब्त किया गया. जेसीबी को जब्त करने के दौरान जेसीबी मालिक खनिज अधिकारियों पर लगातार जेसीबी जब्त नहीं करने को लेकर दबाव बनाता रहा. जेसीबी का चालक भी जेसीबी की चाबी निकालकर वहां से भाग गया- सबीना खान, जिला खनिज अधिकारी

जेसीबी को मौके से किया गया जब्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बहसबाजी के कारण खनिज अधिकारियों को मौके पर दो घंटे से भी अधिक समय तक खड़ा रहना पड़ा. लगातार व्यवधान के बाद आखिरकार जिला खनिज अधिकारी को मौके पर स्थानीय पुलिस बुलाकर जेसीबी को जब्त करने की कार्रवाई पूरी करनी पड़ी. इसके बाद जेसीबी को पुलिस अभिरक्षा में गौरेला थाने भेज दिया गया. वहीं मामले में खनिज अधिकारी के अनुसार खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी जिला पंचायत की आखिरी बैठक ! लड़ेड में अवैध खदान पर जमकर बहस
रेत खनन को लेकर ग्रामीण लामबंद, अधिकारी बोले परमिशन से हो रहा खनन
बलौदाबाजार खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 गाड़ियां जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details