एर्नाकुलम: कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( नेदुम्बसेरी एयरपोर्ट) से बहरीन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX471) को तकनीकी समस्या के कारण वापस लौटना पड़ा. खबर के मुताबिक, विमान के टायर में संदिग्ध समस्या की रिपोर्ट मिली थी. जिसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों ने पायलट को वापस लौटने का निर्देश दिया. जिसके बाद पायलट ने विमान को कोचिन एयरपोर्ट पर वापस लैंडिंग करने का फैसला किया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX471) को टेकऑफ के बाद रनवे पर टायर के कुछ हिस्से मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट ने लगभग 10:45 बजे उड़ान भरी थी और उसके कुछ ही समय बाद टायर का मलबा मिला.
इस दौरान, एयरपोर्ट पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई और दमकल और एम्बुलेंस की व्यवस्था सहित सुरक्षा उपाय किए गए. क्रैश लैंडिंग की स्थिति में आग लगने के जोखिम को कम करने के लिए विमान ने ईंधन जलाने के लिए कई घंटों तक एयरपोर्ट का चक्कर लगाया. खबर के मुताबिक, दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
विमान में 105 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य सवार थे और सभी सुरक्षित थे. आपातकाल के बाद, CIAL (कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के अधिकारियों ने कहा कि वे यात्रियों के लिए अगले कदम निर्धारित करने के लिए एयरलाइन के साथ परामर्श करेंगे. विमान की सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग CIAL की किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता को भी प्रदर्शित करती है. साथ ही, अनुभवी पायलट की पेशेवर उत्कृष्टता ने भी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की.
बता दें कि,14 दिसंबर को, सऊदी अरब के जेद्दाह जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को विमान में एक मेडिकल इमरजेंसी के बाद पाकिस्तान के कराची शहर के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले चरण में बनेंगे 10 एयरोब्रिज, 250 फ्लाइट्स का होगा संचालन