राजमहेंद्रवरम: देश भर के इंजीनियरिंग कालेजों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) और बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Planning) प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन्स पेपर 2 परीक्षा के नतीजे 23 फरवरी को घोषित कर दिये गए. आंध्र प्रदेश के इमिडी श्रीसाईं हिमिनीश ने जेईई मेन बीआर्क और बीप्लानिंग की पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी (Person with Benchmark Disability) में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंक हासिल की है.
सफलता का राजः जेईई मेन बीआर्क और बीप्लानिंग की पीडब्लूबीडी श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंक हासिल करने वाले इमिडी श्रीसाईं हिमिनीश ने अपनी सफलता का श्रेय अथक परिश्रम को दिया. उसने बताया कि वह हर दिन 12 घंटे से अधिक अभ्यास करता था. 99.53 परसेंटाइल अंक प्राप्त करके, पूर्वी गोदावरी जिले के राजमहेंद्रवरम के इस युवा ने अपने परिवार और समुदाय को गौरवान्वित किया है.
"मैं राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान पाकर बेहद खुश हूं. यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है, यह मेरे पिता के समर्पण का नतीजा है. उन्होंने मुझे और मेरे छोटे भाई को पढ़ाने के लिए अथक परिश्रम किया."- इमिडी श्रीसाईं हिमिनीश, टॉपर
क्या है सपनाः हिमिनीश का सपना देश के शीर्ष आईआईटी में पढ़ने का है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में नवाचार करना, उसका लक्ष्य है. एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले हिमिनीश के पिता रामचंद्र राव, चॉकलेट के थोक व्यापारी हैं. उनकी मां सुरेखा एक गृहिणी हैं. परिवार ने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया है. हिमिनीश और उसके छोटे भाई दोनों ने लगातार अपनी कक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
इलाके का मान बढ़ायाः जैसे ही उसकी उपलब्धि की खबर फैली परिवार के सदस्य, दोस्त और पड़ोसी जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए. एक पारिवारिक मित्र ने कहा, "यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है." दृढ़ संकल्प और भविष्य के लिए एक स्पष्ट दृष्टि के साथ श्रीसाई हिमिनीश सभी बाधाओं के बावजूद अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने वाले अनगिनत छात्रों के लिए एक प्रेरणा के रूप में खड़े हैं.
इसे भी पढ़ेंः JEE मेन 2025 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक?