बलरामपुर: सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. छात्राओं का कहना है कि स्कूल का शिक्षक बैड टच करता है और छेड़छाड़ करता है. जिस शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है वो सरकारी स्कूल में कार्यरत है. छात्राओं की शिकायत पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की छात्राओं से बात की. विकासखंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जांच में टीचर दोषी पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी स्कूल के टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप: छात्राओं की शिकायत है कि आरोपी टीचर काफी दिनों से उनको परेशान कर रहा था. शुरुआत में बच्चों ने इसकी शिकायत डर और शर्म के चलते नहीं की. शिक्षा विभाग के अधिकारी अब पीड़ित छात्राओं से उनका बयान ले रहे हैं. पीड़ित छात्राओं के नाराज परिजनों ने टीचर पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मेरी जानकारी में पूरी बात आई है. घटना की जांच के लिए मैं तुरंत स्कूल पहुंच गया. बच्चियों के बयान भी लिए गए हैं. टीचर दोषी पाया गया तो निश्चित ही कार्रवाई करेंगे. आरोपी को सजा दिलाई जाएगी. - सदानंद कुशवाहा, बीईओ
शिक्षक पर बैड टच का आरोप: पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक उसको बैड टच करते हैं. शिक्षक की हरकतें जब बढ़ने लगी तब पीड़ित छात्रा ने यह बात अपनी मां को बताई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नाराज परिजन अब दोषी पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.