भिलाई: सुपेला थाना इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उससे जालसाजों ने 96 हजार ठग लिए हैं. ठगों ने पहले बुजुर्ग को फोन किया और कहा कि उनका नाम लक्की ड्रा के कूपन में आया है. लक्की ड्रा जीतने वाले को कंपनी की ओर से कार भेंट की जाती है. आरोपियों ने बुजुर्ग के एम गिरधर को बताया कि कार की कीमत 6 लाख 90 हजार है. कार को भिलाई तक पहुंचाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना पड़ेगा.
लक्की ड्रा के चक्कर में लुटा बुजुर्ग: बुजुर्ग को भरोसे में लेकर फोन करने वाले ठग ने उसने तीन बार में कुल 96 हजार की राशि यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करा ली. बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में कहा कि फोन करने वाले ने बताया कि वो दिल्ली से बात कर रहा है. बुजुर्ग ने बताया कि उनसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 6900 रुपए मांगा गया. बाद में तीन और किश्तों में उसने पैसे ट्रांसफर कराए गए.
15 जनवरी को इनके पास फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि आपको लॉटरी में कार निकली है. दिल्ली आकर आपको कार लेनी है. पीड़ित उनके झांसे में आ गया. रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगों ने इनसे 96 हजार की ठगी की है - सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
सुपेला थाने में दर्ज हुई शिकायत: पीड़ित के एम गिरधर की उम्र 77 साल है. गिरधर सुपेला के नेहरु नगर वेस्ट में रहते हैं. शिकायत मिलने के बाद सुपेला पुलिस फोन कॉल कर ठगी करने वालों की तलाश में जुट गई है. साइबर सेल की टीम लगातार लोगों को सतर्क करती रहती है कि अंजान फोन कॉल को अटेंड नहीं करें. अंजान नबरों से भेजे गए लिंक को क्लिक नहीं करें. अंजान नंबरों से भेजे गए एप को डाउनलोड नहीं करें.