रायपुर: रायपुर में लीजेंड 90 लीग क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. 6 फरवरी को इसकी शुरुआत होगी. लीजेंड 90 लीग के ब्लॉकबस्टर उद्घाटन मैच में दिल्ली रॉयल्स से छत्तीसगढ़ की टीम भिड़ेगी. इस मैच में पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना और शिखर धवन अपनी अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आमने सामने होंगे. लीजेंड 90 लीग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. यह मैच पूरे एक्शन से भरपूर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
सात फरवरी को दूसरा मैच: इस तरह सात फरवरी को राजस्थान किंग्स का मुकाबला दुबई जायंट्स से होगा. उसके बाद हरियाणा ग्लेडिएटर्स 11 फरवरी को दुबई जायंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. इस लीग को लेकर दर्शकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह है.
हम सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों की टक्कर देखने को लेकर रोमांचित हैं. क्रिकेटर पुरानी दोस्ती को फिर से जगाएंगे और प्रशंसकों के लिए नई यादें बनाएंगे. यह टूर्नामेंट न केवल पुरानी यादों के बारे में है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को याद रखने के लिए एक तमाशा भी है. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स में मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे मार्की खिलाड़ी हैं, जबकि दिल्ली रॉयल्स में रॉस टेलर के साथ शिखर धवन हैं. हरियाणा ग्लेडिएटर्स के पास हरभजन सिंह होंगे, और वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स की अगुवाई करेंगे- शिवेन शर्मा , लीजेंड 90 लीग के निदेशक
कब होगा मैच का समापन?: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. अधिकांश दिनों में डबल-हेडर मैच निर्धारित होने के साथ, टूर्नामेंट 17 फरवरी को क्वालीफायर की ओर बढ़ेगा. 18 फरवरी को फाइनल मैच होगा.
छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम के बारे में जानिए: इस टीम में सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाह, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा खेलते नजर आएंगे. इसके साथ ही अंबाती रायुडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी टीम का हिस्सा होंगे
दिल्ली रॉयल्स टीम के बारे में जानिए: दिल्ली रॉयल्स टीम के बारे में बात करें तो इसमें शिखर धवन, लेंडल सिमंस, दनुष्का गुनाथिलका, एंजेलो परेरा, सहार्ड लुंबा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद एमरिट, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल और परविंदर अवाना दिखेंगे.
सोर्स: एएनआई