कवर्धा : जिला किसान कांग्रेस के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय मौन धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में उपार्जन केंद्र में धान खरीदी बंद पड़ा है, जिससे किसान परेशान है. वहीं, कांग्रेस ने धान खरीदी के लिए 2300 के बजाए धान की 3100 रुपए राशि एक मुश्त देने की मांग की है.
धान खरीदी बंद करने के आरोप : किसान कांग्रेस के प्रभारी जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि भाजपा जब से सरकार में आई है, किसान परेशान हैं. सरकार बने एक साल हो चुका है, लेकिन किसानों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी बंद है, धान का उठाव नहीं हो रहा है. कभी किसानों का टोकन जारी नहीं होता तो कभी बारदान नहीं मिलता. अब धान खरीदी बंद हो चुका है. किसानों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके विरोध में अभी हम लोग मौन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय मंत्री विजय शर्मा से मांग करते हैं कि किसानों की समस्याओं को देखें समझें.
भाजपा जब विपक्ष में थी, तब किसानों के हित की बात करती थी. लेकिन आज सत्ता में हैं तो उनके पास किसानों का सुध लेने का समय नहीं है. इसलिए किसानों की स्थिति दिनों दिन बद्तर होते जा रही है. अभी भी समय है. धान खरीदी में काफी समय बचा हुआ हैय आप किसानों का धान ससम्मान लिजिए. वरना कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में उग्र आंदोलन करेगी : रवि चंद्रवंशी, प्रभारी जिला अध्यक्ष, किसान कांग्रेस कवर्धा
उग्र आंदोलन की चेतावनी : पूर्व विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि आज हम लोगों ने मौन धरना प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. क्योंकि जो भाजपा ने कहा, वह नहीं किया. आज हम मौन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मांगों को नहीं सुनेगी तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.
किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए के हिसाब से 21 क्विंटल लेने का वादा की थी. लेकिन किसानों को 2300 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है. विष्णु देव सरकार किसानों को उनके धान की 3100 रुपए राशि एकमुस्त दे : ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक
कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के दौरान धान खरीदी बंद करने से लेकर 2300 के बजाए 3100 रूपए प्रति क्विंटल देने का मांग की है. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष समेत संगठन के तमाम बड़े नेता शामिल हुए.