ETV Bharat / state

काला तेंदुआ दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर आया नजर, वन विभाग की टीम ने लगाया कैमरा - BLACK LEOPARD SEEN ON HILL

डीएफओ का कहना है कि हमारी टीम वहां पर गई लेकिन काले तेंदुए की मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले.

Black leopard seen on hill
वन विभाग की टीम एक्टिव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 2:28 PM IST

राजनांदगांव: छुरिया दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर काले रंग का तेंदुआ बैठा हुआ लोगों को नजर आया है. स्थानीय लोगों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. राजनांदगांव वन विभाग की टीम को जब वीडियो मिला तो वो भी हरकत में आई. डीएफओ के निर्देश पर एक टीम मौके पर पहुंची. डीएफओ आयुष जैन का कहना है कि वन विभाग की टीम को वहां पर तेंदुए की मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम इलाके में तेंदुए के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

काले रंग का तेंदुआ: वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मौजूदगी को जानने के लिए पहाड़ी पर कैमरा भी लगाया है. वन विभाग के लगाए कैमरे में अभी तक काले रंग का कोई तेंदुआ नहीं कैच हुआ है. वन विभाग एहतियात के तौर पर आस पास के इलाके में भी तेंदुए की तलाश कर रहा है.

वन विभाग की टीम एक्टिव (ETV Bharat)

बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में काले रंग का तेंदुआ पहाड़ी पर बैठा दिखा है. जहां पर ब्लैक लेपर्ड बैठा है वो इलाका छुरिया के दंतेश्वरी मंदिर का क्षेत्र है. सूचना के बाद हमने एक टीम बनाकर मौके पर भेजा है. टीम ने पाया कि मौके पर लेपर्ड के फुट मार्क जैसे कोई चिन्ह वहां पर मौजूद नहीं हैं - आयुष जैन, डीएफओ, राजनांदगांव

वन विभाग ने लगाए कैमरे: वन विभाग की टीम ने ऐहतियात के तौर पर स्थानीय लोगों से कहा है कि वो उस इलाके में नहीं जाएं. ब्लैक लेपर्ड को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की गई है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ लेपर्ड गेको छिपकली, ईरान, अफगानिस्तान की गुफाओं में रहना है पसंद - LEOPARD GECKO Lizard
तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार, जनकपुर के ओहानिया गांव में फैली दहशत
भिलाई में घूम रहा तेंदुआ, मैत्री बाग जू प्रबंधन के बाद अब वन विभाग लेपर्ड की तलाश में

राजनांदगांव: छुरिया दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर काले रंग का तेंदुआ बैठा हुआ लोगों को नजर आया है. स्थानीय लोगों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. राजनांदगांव वन विभाग की टीम को जब वीडियो मिला तो वो भी हरकत में आई. डीएफओ के निर्देश पर एक टीम मौके पर पहुंची. डीएफओ आयुष जैन का कहना है कि वन विभाग की टीम को वहां पर तेंदुए की मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम इलाके में तेंदुए के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

काले रंग का तेंदुआ: वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मौजूदगी को जानने के लिए पहाड़ी पर कैमरा भी लगाया है. वन विभाग के लगाए कैमरे में अभी तक काले रंग का कोई तेंदुआ नहीं कैच हुआ है. वन विभाग एहतियात के तौर पर आस पास के इलाके में भी तेंदुए की तलाश कर रहा है.

वन विभाग की टीम एक्टिव (ETV Bharat)

बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में काले रंग का तेंदुआ पहाड़ी पर बैठा दिखा है. जहां पर ब्लैक लेपर्ड बैठा है वो इलाका छुरिया के दंतेश्वरी मंदिर का क्षेत्र है. सूचना के बाद हमने एक टीम बनाकर मौके पर भेजा है. टीम ने पाया कि मौके पर लेपर्ड के फुट मार्क जैसे कोई चिन्ह वहां पर मौजूद नहीं हैं - आयुष जैन, डीएफओ, राजनांदगांव

वन विभाग ने लगाए कैमरे: वन विभाग की टीम ने ऐहतियात के तौर पर स्थानीय लोगों से कहा है कि वो उस इलाके में नहीं जाएं. ब्लैक लेपर्ड को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की गई है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ लेपर्ड गेको छिपकली, ईरान, अफगानिस्तान की गुफाओं में रहना है पसंद - LEOPARD GECKO Lizard
तेंदुए ने किया बछड़ों का शिकार, जनकपुर के ओहानिया गांव में फैली दहशत
भिलाई में घूम रहा तेंदुआ, मैत्री बाग जू प्रबंधन के बाद अब वन विभाग लेपर्ड की तलाश में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.