राजनांदगांव: छुरिया दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर काले रंग का तेंदुआ बैठा हुआ लोगों को नजर आया है. स्थानीय लोगों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. राजनांदगांव वन विभाग की टीम को जब वीडियो मिला तो वो भी हरकत में आई. डीएफओ के निर्देश पर एक टीम मौके पर पहुंची. डीएफओ आयुष जैन का कहना है कि वन विभाग की टीम को वहां पर तेंदुए की मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल वन विभाग की टीम इलाके में तेंदुए के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.
काले रंग का तेंदुआ: वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मौजूदगी को जानने के लिए पहाड़ी पर कैमरा भी लगाया है. वन विभाग के लगाए कैमरे में अभी तक काले रंग का कोई तेंदुआ नहीं कैच हुआ है. वन विभाग एहतियात के तौर पर आस पास के इलाके में भी तेंदुए की तलाश कर रहा है.
बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में काले रंग का तेंदुआ पहाड़ी पर बैठा दिखा है. जहां पर ब्लैक लेपर्ड बैठा है वो इलाका छुरिया के दंतेश्वरी मंदिर का क्षेत्र है. सूचना के बाद हमने एक टीम बनाकर मौके पर भेजा है. टीम ने पाया कि मौके पर लेपर्ड के फुट मार्क जैसे कोई चिन्ह वहां पर मौजूद नहीं हैं - आयुष जैन, डीएफओ, राजनांदगांव
वन विभाग ने लगाए कैमरे: वन विभाग की टीम ने ऐहतियात के तौर पर स्थानीय लोगों से कहा है कि वो उस इलाके में नहीं जाएं. ब्लैक लेपर्ड को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की गई है.