दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नक्सलियों से लोहा लेने वाले ASI ने भी चुनाव लड़ा. एएसआई ने चुनाव जीता और चुनाव जीतने के बाद सोमवार को दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया.
एएसआई बना सरपंच: ASI का नाम सोमारू कडती है. जिसने साल 2014 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर ड्यूटी ज्वाइन की. साल 2024 तक आरक्षक से ASI के पद तक पहुंचा. सरपंच बनने की इच्छा शुरू से मन में थी. साथ ही अपने गांव की बदहाली भी लगातार उनकी आंखों के सामने थी, लिहाजा पुलिस की नौकरी छोड़ी और साल 2025 में पंचायत चुनाव में निर्दलीय खड़े हो गए. गांव वालों ने भी सोमारू कड़ती पर विश्वास जताया और पंचायत चुनाव में जीत दिलाई. सोमवार को सोमारू कडती और सभी जीते हुए प्रत्याशी मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने मां के दरबार पहुंचे और गांव की सुख समृद्धि और विकास का आशीर्वाद मांगा.
गांव और क्षेत्र के विकास के लिए पुलिस की छोड़ी नौकरी: सोमारू कडती ने बताया कि उनके क्षेत्र के युवा अब काफी जागरूक हो गए हैं. वे खुद अलग अलग परीक्षा देकर पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, बस्तर फाइटर्स सहित कई सिक्योरिटी फोर्स में अपनी मर्जी से आ रहे हैं और बढ़चढ़ कर काम कर रहे हैं. लेकिन ये भी देखा गया कि उनके गांवों का विकास नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया.
कडती ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत मदाडी और जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए निर्दलीय दावेदारी की. क्षेत्र की जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया. जिसके लिए वह ग्रामीणों के आभारी है. उनका काम अब गांव का विकास करना है. क्षेत्र के विकास के लिए सत्ता पक्ष या विपक्ष में रहने की कोई जरूरत नहीं है वे निर्दलीय रहकर अपने गांव का और क्षेत्र का विकास करेंगे.