ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के पोटाली में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र, डिलीवरी के लिए अब नहीं जाना पड़ता पालनार - HEALTH CENTER OPENED IN POTALI

स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होने पर पोटाली के लोग अब सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.

HEALTH CENTER OPENED IN POTALI
पोटाली में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 5:19 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 8:02 PM IST

दंतेवाड़ा: सालों से पोटाली ग्राम के लोग इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. गांव वालों की जरुरत को देखते हुए विष्णु देव साय की सरकार ने जनवरी के महीने में यहां उप स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत की. गांव वालों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होने से इलाके में लोगों के बेहतर इलाज की सुविधा मिलने लगी है. प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए अब पालनार जाने की जरुरत नहीं पड़ती. पोटाली उप स्वास्थ्य केंद्र में ही अब डिलीवरी हो रही है.

पोटाली में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र: गांव की महिलाओं का कहना है कि पहले बीमार पड़ने पर इलाज के लिए कई किमीटर का सफर तय कर पालनार जाना पड़ता था. रात के वक्त अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो जंगल के रास्ते अस्पताल जाना खतरे से खाली नहीं था. उप स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने के बाद से लोगों को अब बड़ी सहूलियत मिलने लगी है. बीमार होने पर अब किसी को खटिया पर लादकर ले जाने की जरुरत नहीं होती.

पोटाली में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र (ETV Bharat)

खराब रोड और नक्सल समस्या: खराब सड़कों की वजह से पहले एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती थी. अब सड़कों का काम भी तेजी से चल रहा है. गांव के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अब गांव की समस्याएं दूर करने की भी बात कर रहे हैं.

पहले लोगों को इलाज और डिलीवरी के लिए पालनार जाना पड़ता था. अब यहां उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से लोगों को बड़ा फायदा मिल रहा है. डिलीवरी भी अब यहीं पर हो रही है - ऋितु कुंजाम, सीएचओ, उप स्वास्थ्य केंद्र

बस्तर में बढे़ंगी स्वास्थ्य सेवाएं: जिस तेजी से नक्सलवाद का खात्मा हो रहा है उससे उम्मीद है कि जल्द से जल्द बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं को और विस्तार दिया जाएगा. बस्तर में जैसे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वैसे वैसे नक्सलवादी विचारधारा का खात्मा होता जाएगा.

ASI ने पुलिस नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना
दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित बुरगुम में पहली बार पंचायत चुनाव, लोगों ने विकास के लिए की वोटिंग
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या, मुखबिरी का शक

दंतेवाड़ा: सालों से पोटाली ग्राम के लोग इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. गांव वालों की जरुरत को देखते हुए विष्णु देव साय की सरकार ने जनवरी के महीने में यहां उप स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत की. गांव वालों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होने से इलाके में लोगों के बेहतर इलाज की सुविधा मिलने लगी है. प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए अब पालनार जाने की जरुरत नहीं पड़ती. पोटाली उप स्वास्थ्य केंद्र में ही अब डिलीवरी हो रही है.

पोटाली में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र: गांव की महिलाओं का कहना है कि पहले बीमार पड़ने पर इलाज के लिए कई किमीटर का सफर तय कर पालनार जाना पड़ता था. रात के वक्त अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो जंगल के रास्ते अस्पताल जाना खतरे से खाली नहीं था. उप स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने के बाद से लोगों को अब बड़ी सहूलियत मिलने लगी है. बीमार होने पर अब किसी को खटिया पर लादकर ले जाने की जरुरत नहीं होती.

पोटाली में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र (ETV Bharat)

खराब रोड और नक्सल समस्या: खराब सड़कों की वजह से पहले एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती थी. अब सड़कों का काम भी तेजी से चल रहा है. गांव के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अब गांव की समस्याएं दूर करने की भी बात कर रहे हैं.

पहले लोगों को इलाज और डिलीवरी के लिए पालनार जाना पड़ता था. अब यहां उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से लोगों को बड़ा फायदा मिल रहा है. डिलीवरी भी अब यहीं पर हो रही है - ऋितु कुंजाम, सीएचओ, उप स्वास्थ्य केंद्र

बस्तर में बढे़ंगी स्वास्थ्य सेवाएं: जिस तेजी से नक्सलवाद का खात्मा हो रहा है उससे उम्मीद है कि जल्द से जल्द बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं को और विस्तार दिया जाएगा. बस्तर में जैसे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वैसे वैसे नक्सलवादी विचारधारा का खात्मा होता जाएगा.

ASI ने पुलिस नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना
दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित बुरगुम में पहली बार पंचायत चुनाव, लोगों ने विकास के लिए की वोटिंग
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या, मुखबिरी का शक
Last Updated : Feb 25, 2025, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.