हैदराबाद: महाशिवरात्रि का त्यौहार हर शिव भक्त के लिए खास होता है. लोग इस दिन शिव की पूजा, आराधना करते हैं और उपवास रखते हैं. लेकिन म्यूजिक के बिना हर त्यौहार अधूरा है. म्यूजिक के साथ भक्ति का मजा दोगुना हो जाता है. बॉलीवुड में ऐसे कई गाने हैं जिन्हें शिव के भक्त बहुत पसंद करेंगे. इसीलिए हम आपके लिए बॉलीवुड के 5 ऐसे गानें निकालकर लाए हैं जो महाशिवरात्रि के त्यौहार के मजे को दोगुना कर देंगे.
जय जय शिवशंकर
फिल्म 'वॉर' का गाना 'जय जय शिवशंकर' काफी एनर्जेटिक है जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को कास्ट किया गया है. ये गाना तो एनर्जेटिक है ही साथ ही ऋतिक और टाइगर के खतरनाक मूव्स ने इसे और भी खास बना दिया है. इस महाशिवरात्रि अपनी प्लेलिस्ट में इस गाने को जरूर शामिल करें. इसके अलावा इसी टाइटल का पुराना गाना 'जय जय शिवशंकर' के बिना तो शिवजी का त्यौहार मानो अधूरा ही है. यह गाना लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है और इसे राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया है. यह फिल्म आप की कसम में गाया गया है जो आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है.
नमो नमो
सुशांत सिंह राजपूर और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का गाना 'नमो नमो' काफी लोगों की पसंद बन गया है. ये इतना पसंद किया जा रहा है कि आजकल ज्यादातर लोगों की कॉलर ट्यून और रिंगटोन में यही सुनने को मिलता है. ये गाना शिव भक्ति से भरपूर है जो शिवरात्रि के त्यौहार को और भी खास बना देता है.
बोले हर हर
अजय देवगन की फिल्म शिवाय का गाना 'बोलो हर हर' काफी एनर्जेटिक और भक्ति से भरपूर गाना है. इस गाने को मिथुन और बादशाह ने आवाज दी है वहीं इसका म्यूजिक डायरेक्शन मिथुन ने किया है. इस शिवरात्रि अपनी प्लेलिस्ट में इस गाने को जरूर शामिल करें.
बम लहरी
कैलाश खेर की आवाज में अगर 'बम लहरी' ना सुना तो क्या सुना. फिल्म शोर इन द सिटी का गाना बम लहरी महाशिवरात्रि के भक्ति को दोगुना कर देगा. इस शिवरात्रि बम लहरी को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल जरूर करें.
कौन है वो
शिवरात्रि के सॉन्ग्स की बात हो और 'बाहुबली' का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. 'बाहुबली' का गाना 'कौन है वो' हर शिव भक्त के लिए एक अलग एहसास है. इस गाने को कैलाश खेर ने गाया है और इसमें प्रभास को फीचर किया गया है. कौन है वो सॉन्ग भक्ति के साथ ही मन में भी एक अलग जोश भरने का काम करता है.